बिग बॉस सीजन 14 में गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला तूफानी सीनियर्स बनकर आए हैं. वे 2 हफ्ते तक बिग बॉस हाउस में रहेंगे. ये पहली बार है जब इन तीनों बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट्स को एकसाथ देखा गया. तीनों कॉम्पिटिशन से बाहर हैं और शो में तड़का लगाने के लिए आए हैं, इसलिए वे जमकर मस्ती कर रहे हैं. तीनों आपस में अच्छा बॉन्ड भी शेयर कर रहे हैं.
सिद्धार्थ की चप्पल से खोला बोतल का ढक्कन
बिग बॉस 14 का एक मजेदार लाइव फीड सामने आया. जिसमें गौहर, सिद्धार्थ और हिना की मस्ती साफ नजर आती है. इसमें गौहर ने एक ऐसा काम कर दिखाया है जिसके बारे में सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की चप्पल से केचअप की बोतल का ढक्कन खोला है. वीडियो में गौहर किचन से आती है, सिद्धार्थ-हिना से ओपनर के बारे में पूछती हैं. जिसके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं कि ओपनर उनकी चप्पल में है. ये सुन गौहर भी चौंक जाती हैं. हिना कहती हैं दिखाओ. फिर गौहर कहती हैं चलो एक्सपेरिमेंट करते हैं.
इसके बाद हिना और गौहर मिलकर सिद्धार्थ शुक्ला की चप्पल से केचअप की बोतल का ढक्कन खोलते हैं. इसके बाद हिना खान की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. सिद्धार्थ भी हंसे बिना नहीं रह पाते. इन तीनों सीनियर्स की ये मस्ती फैंस को खूब पसंद आ रही है.
पिछले एक एपिसोड में टास्क के दौरान सिद्धार्थ और गौहर की लड़ाई भी हुई थी. लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते ठीक हो गए. गौहर और सिद्धार्थ ने लड़ाई को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. इसकी एक वजह ये भी रही कि दोनों कॉम्पिटिशन में नहीं हैं. वहीं बात करें हिना और सिद्धार्थ के बॉन्ड की तो, उनकी दोस्ती फैंस का दिल जीत रही है और उन्हें फ्रेंडशिप गोल्स दे रही है. सिड-हिना साथ में घंटों बातें करते हैं, एक दूसरे की टांग खींचते हैं और ढेर सारा फन करते हैं.