टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 7' के घर में अपनी मोहब्बत को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले गौहर खान और कुशाल टंडन घर से बाहर आने के बाद भी सुर्खियों में हैं. दोनों ने गोवा में जाकर एक साथ नए साल का जश्न मनाया और अपने फैन्स के साथ वहां की तस्वीरें भी शेयर की.
कुशाल और गौहर ने अपने ट्विटर पर गोवा की तस्वीरें पोस्ट की और अपने फैन्स को शुक्रिया कहा. मजेदार बात यह है कि ट्विटर पर #WeLoveGaushal बहुत ट्रेंड भी कर रहा है. आपको बता दें कि गौहर और कुशाल 'गौशाल' के नाम से अपने पोस्ट ट्वीट कर रहे हैं.
31 दिसंबर 2013 को कुशाल ने ट्वीट किया, 'गौशाल के फैन्स को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान आप सब का भला करे.' इसी तरह गौहर ने भी ट्वीट किया, 'गौशाल की तरफ से प्यारे फैन्स को बहुत सारा प्यार...'
गौहर ने अपने और कुशाल के रिश्ते को लेकर कहा, 'मेरा और कुशाल के बीच जो है, वो है और इसे मैं किसी से छुपा नहीं रही हूं और गुमराह भी नहीं कर रही.'
गौहर ने कहा, 'हम दोनों बिग बॉस 7 में मिले, हम दोस्त बने और हमें एकदूसरे से प्यार हो गया और मुझे इसे लेकर झूठ बोलने की जरूरत नहीं है.'