बिग बॉस के 7वें सीजन की विनर गौहर खान हर सीजन को फॉलो करती हैं. वह इस बार भी घर के अंदर गई थीं. जहां उन्होंने अपने फेवरेट आकाश को नॉमिनेशन से बचाने वाली शील्ड दी थी. वह घर में हो रही हर गतिविधियों पर अक्सर ट्वीट कर अपनी राय रखती हैं. अब उन्होंने पुनीश और बंदिगी के डर्टी गेम प्लान का खुलासा किया है.
अपने ट्वीट में वह लिखती हैं, घर में पुनीश शर्मा और बंदिगी कालरा सबसे अच्छा गेम खेल रहे हैं. गेम में बने रहने की उनकी स्ट्रैटजी काफी अच्छी है. उन्होंने अपने फेवरेट आकाश को इस बार मूर्ख कह डाला. गौहर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, बच्चे से दिमाग वाले आकाश का ब्रेनवॉश किया गया, क्योंकि वह शिल्पा और विकास की दोस्ती से जल रहा था. अब आकाश बेवकूफाना हरकत कर रहे हैं. इसके लिए आकाश को पछताना पड़ेगा.
Puneesh n bandgi playing the most convenient game! Brainwashed the childish akash coz he Got jealous of Shilpa n Vikas sorting issues n now akash being silly!!! He's gonna regret this... 🙄🙄#damn ....
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 16, 2017
किस के बाद प्रियांक ने बेनाफ्शा के लिए मुंडवाया सिर
देखने वाली बात यह है कि गौहर के इस विचार से फैन्स भी सहमत दिखाई दिए. गौहर बिग बॉस के घर में रह चुकी हैं इसलिए वह अच्छे से समझती हैं कि शो में बने रहने के लिए घरवाले किस तरह के हथकंडे अपना सकते हैं.
शो की शुरूआत में नजर नहीं आने वाले बंदिगी और पुनीश का लव फैक्टर चल पड़ा है. दोनों आए दिन अपने खुल्लम खुल्ला इश्क की वजह से घर में और बाहर भी चर्चा में बने रहते हैं. ये दोनों को अक्सर किस करते हुए, रात में एक-दूसरे के बेड पर दिखते हैं. हाल ही में आए एक वीडियो में पुनीश को बंदगी से कपड़े उतारने के लिए कहता सुना गया.
Bigg Boss: किस कंटेस्टेंट को देखकर छूटने लगे कपिल शर्मा के पसीने
इन दोनों की हरकतों का असर अब इनके घरवालों पर भी पड़ने लगा है. खबरों की मानें तो बढ़े हुए ब्लडप्रेशर की वजह से बंदगी के पापा को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ गया है. वहीं दूसरी तरफ मुंबई में जहां बंदगी रहती है. उस घर के लैंडलॉर्ड ने भी बंदगी को घर खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है. मीडिया सोर्स की जानकारी के मुताबिक बंदगी के लैंडलॉर्ड नहीं चाहते हैं कि अब वो उनके घर में रहें.