scorecardresearch
 

Bigg Boss 7: गौहर खान को इंतजार, लौट आएं कुशाल

बिग बॉस के घर में हमेशा सबसे ज्यादा फुटेज खाने की शौकीन गौहर खान की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पहले उनके सबसे करीबी कुशाल शो से चले गए और अब कोई उनका करीबी नहीं है.

Advertisement
X
गौहर खान
गौहर खान

जब से गौहर खान ने बिग बॉस के घर में वापसी की है, वे तब से ही कुशाल की वापसी का इंतजार कर रही हैं. पर उनका इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जब सलमान खान ने कुशाल की वापसी की बात घर के सदस्यों से पूछी थी तो उन्हें लगा था कि कुशाल की वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Advertisement

गौहर खान ने हैवन के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. हैवन के साथ बातचीत के दौरान वे अपने आंसू नहीं रोक सकीं. उनकी निगाहें इस इंतजार में दरवाजे पर लगी रहती हैं कि कुशाल किसी भी समय आ सकते हैं. ऐसे कई मौके आए जब गौहर घर में रो रही थीं, और किसी ने उन्हें देखा भी नहीं.

उनके घाव उस समय नासूर में तब्दील हो गए जब उनकी करीबी माने जाने वाली एली ने बतौर कप्तान अपनी स्पेशल पॉवर का इस्तेमाल करते हुए गौहर को नॉमिनेट कर दिया. गौहर को यह अच्छा नहीं लगा. देखें घर में अलग-थलग पड़ गई गौहर के दुखों का सिलसिला कब थमता है और कुशाल के इंतजार में पथराई उनकी आंखों को कब चैन मिलता है.

Advertisement
Advertisement