scorecardresearch
 

अमेरिकन डांस रियलिटी शो में छाए इंडियन टीवी स्टार गौरव चोपड़ा

टीवी स्टार गौरव चोपड़ा इनदिनों अमेरिकन डांस रियलिटी शो 'डांसिग विद स्टार्स' में बॉलीवुड धुनों पर थिरक कर दर्शकों को कर रहे हैं एंटरटेन.

Advertisement
X

Advertisement

इंडियन टीवी इंडस्ट्री के जाने माने स्टार गौरव चोपड़ा इन दिनों अपने ग्लोबल फैन्स का दिल जीतने में जुटे हैं. दरअसल इन दिनों गौरव अमेरिकन शो 'डांसिग विद स्टार्स' के जॉर्जिया एडिशन में जमकर थिरक रहे हैं.

सबसे खास बात यह है कि इस अमेरिकन शो में गौरव बॉलीवुड सॉन्ग्स पर अपने डांस मूव्स से दुनियाभर के दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. गौरव ने इस डांस रियलिटी शो के बारे में बात करते हुए कहा कि वह इस डांस रियलिटी शो के जरिए कई चीजें इन विदेशि‍यों से सीख रहें और बहुत कुछ अपने देश के बारे में उन्हें सीखाने की कोशि‍श कर रहे हैं.

गौरव ने इस रियलिटी डांस शो की कुछ तस्वीरें अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं.

The #leap of faith #dancingwiththestars Can't thank you enough..

A photo posted by Gaurav Chopraa (@mrgravitas) on

Advertisement

'उतरन' जैसे कई सीरियल्स में अपनी अदायगी की छाप छोड़ने वाले गौरव अब इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी पहचान कायम करने की जुगत में हैं.

 

Advertisement
Advertisement