
सुपरहिट शो अनपुमा में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. शो में जल्द दोनों की शहनाई बजने वाली है. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड ने फैंस को निराश के साथ खुश भी किया है. एक ओर जहां अनुपमा गौरव खन्ना से शादी करने के लिए पूरे घर से लड़ती दिखीं, वहीं गौरव खन्ना ही शो से नदारद दिखे. इस बात ने फैंस को अपसेट कर दिया है.
फैंस को आई गौरव खन्ना की याद
एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा अपने प्यार अनुज कपाड़िया के लिए स्टैंड लेती है. वो बा, वनराज, तोशु, पाखी, राखी दवे के खिलाफ जाती है. अनुपमा अनुज से शादी करना चाहती है. अनुपमा का ये फैसला सब घरवालों को हैरान कर देता है. अनुपमा खुलेआम अनुज के लिए अपने प्यार का इजहार करती है. अनुपमा कहती है कि उन्हें समाज और सोशल मीडिया ट्रोलिंग की कोई परवाह नहीं है. इस कहानी घर घर की ड्रामे के बीच वो शख्स ही मौजूद नहीं दिखा जिसके बारे में लड़ाई हो रही है.
पंजाब के CM Bhagwant Mann से मिलीं Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu, किस मुद्दे पर हुई बात?
Why so busy with business meetings? Isn’t it time yet to come back to #Anupamaa, #AnujKapadia ji?! #WeMissYouAnujKapadia pic.twitter.com/ZB9paBgWps
— Rashmi (@rashishrii) March 29, 2022
My fav picture of him..💙#WeMissYouAnujKapadia#Anupamaa#AnujKapadia https://t.co/LUrY6Pmmxj pic.twitter.com/mqGFpBs4Ka
— MaAn_licious💕 (@Sparksflying21) March 29, 2022
Because everyone is missing him a lot, our 😍🔥❤️ Kapadia #Anupamaa #AnujKapadia #WeMissYouAnujKapadia #GauravKhanna pic.twitter.com/nLM3EIVWNH
— anujkapadia_gauravkhanna - Sneha (@AnujkapadiaG) March 29, 2022
'अनुपमा' ने किया रिएक्ट
पूरे एपिसोड में गौरव खन्ना यानी अनुज कपाड़िया का एक भी सीन नहीं दिखा. पूरा फोकस अनुपमा और शाह फैमिली पर था. अनुज की झलक ना दिखने पर उनके फैंस अपसेट हो गए. सोशल मीडिया पर फैंस गौरव खन्ना की तस्वीरों के साथ We Miss You Anuj Kapadia ट्रेंड कराने लगे. फैंस के इस ट्रे़ंड पर रुपाली गांगुली ने भी रिएक्ट किया. रुपाली ने इंस्टा पर गौरव खन्ना की फोटो शेयर कर लिखा- बस इसलिए क्योंकि हर कोई इस शख्स को मिस कर रहा है. रुपाली की इंस्टा स्टोरी को गौरव ने री-शेयर करते हुए लिखा- मुझे पहले क्यों नहीं बताया. मैं भी तुम सब लोगों को काफी मिस कर रहा हूं.
RRR तो सिर्फ ट्रेलर है, साउथ की इन अपकमिंग फिल्मों के सामने पानी मांगेगा बॉलीवुड!
गौरव और रुपाली के लिए ये दीवानगी पहली बार देखने को नहीं मिली है. राजन शाही का ये शो जबसे टेलीकास्ट हो रहा है लोगों का फेवरेट बना है. शो टीआरपी चार्ट पर नंबर 1 पर काबिज रहता है.
फैंस की बात तो आपने जान ली, अब आप बताएं क्या आपने भी 'अनुज कपाड़िया' को मिस किया?