बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एक और इविक्शन हो गया है. खबर है कि गौतम विज घर से बेघर हो गए हैं. नॉमिनेशन की तलवार गौतम विज, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट और टीना दत्ता के सिर पर लटक रही थी. अब बिग बॉस खबरी ने खुलासा किया है कि घर से जो कंटेस्टेंट बेघर हुआ है का उसका नाम गौतम विज हैं.
गौतम हुए घर से बाहर
सोशल मीडिया पर गौतम के बेघर होने की खबर सुनकर यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि ये अच्छा हुआ. खबरी के ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ, वैसे भी सारा दिन सौंदर्या की गोद में बैठा रहता था.' दूसरी तरह गौतम के फैंस इस खबर से हैरान हो गए हैं. लेकिन अभी गौतम के शो से बाहर होने की इसकी ऑफिशल जानकारी अभी नहीं आई है.
EXCLUSIVE - Gautam Vig has been EVICTED !!
Retweet 🔁 If You Are Happy
Like ❤️ If You Are Not Happy#BiggBoss16 #BB16 #BiggBoss— The Khabri (@Thekhabrri) November 18, 2022
गौतम विज के इस शो में सफर की बात करें, तो उन्होंने बिग बॉस 16 में शुरुआत अच्छी की थी. गौतम, कैप्टन बनकर घर वालों के बीच घिरे रहते थे. उन्होंने घरवालों को बिन खाने के रोने पर भी मजबूर कर दिया था. सौंदर्या शर्मा के साथ उनके रोमांस भी सुर्खियां बटोरने का काम किया. देखा जाए तो गौतम का गेम वहां से बिगड़ जब वीकेंड का वार पर सलमान खान की जगह करण जौहर पहुंचे थे. करण ने साफ शब्दों में कहा कि वो सौंदर्या के साथ जो भी कैमरे के सामने कर रहे हैं, वो सब दिखावा है. इसके बाद से वो इसे लेकर कई बार घरवालों के निशाने पर रहने लगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना दत्ता और गौतम विज नॉमिनेशन में सबसे नीचे मौजूद थे. इन दोनों को सबसे कम वोट मिले थे. गौतम विज के घर से जाने के बाद सौंदर्या शर्मा का क्या होगा और वो कैसे अपने खेल को आगे बढ़ाएंगी ये देखने वाली बात होगी. शनिवार का वार में सलमान खान, घर के कई सदस्यों की क्लास लेने वाले हैं. इसमें शालीन और एमसी स्टैन शामिल हैं.