scorecardresearch
 

Bigg Boos 16 में खत्म हुआ गौतम विज का सफर? ऐसी है चर्चा

खबर है कि इस हफ्ते गौतम विज बिग बॉस 16 से बाहर हो गए हैं. सोशल मीडिया पर गौतम के बेघर होने की खबर सुनकर यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि ये अच्छा हुआ. वहीं एक्टर के फैंस काफी हैरान हैं. अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement
X
गौतम विज 
गौतम विज 

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एक और इविक्शन हो गया है. खबर है कि गौतम विज घर से बेघर हो गए हैं. नॉमिनेशन की तलवार गौतम विज, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट और टीना दत्ता के सिर पर लटक रही थी. अब बिग बॉस खबरी ने खुलासा किया है कि घर से जो कंटेस्टेंट बेघर हुआ है का उसका नाम गौतम विज हैं.

Advertisement

गौतम हुए घर से बाहर

सोशल मीडिया पर गौतम के बेघर होने की खबर सुनकर यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि ये अच्छा हुआ. खबरी के ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ, वैसे भी सारा दिन सौंदर्या की गोद में बैठा रहता था.' दूसरी तरह गौतम के फैंस इस खबर से हैरान हो गए हैं. लेकिन अभी गौतम के शो से बाहर होने की इसकी ऑफिशल जानकारी अभी नहीं आई है. 

गौतम विज के इस शो में सफर की बात करें, तो उन्होंने बिग बॉस 16 में शुरुआत अच्छी की थी. गौतम, कैप्टन बनकर घर वालों के बीच घिरे रहते थे. उन्होंने घरवालों को बिन खाने के रोने पर भी मजबूर कर दिया था. सौंदर्या शर्मा के साथ उनके रोमांस भी सुर्खियां बटोरने का काम किया. देखा जाए तो गौतम का गेम वहां से बिगड़ जब वीकेंड का वार पर सलमान खान की जगह करण जौहर पहुंचे थे. करण ने साफ शब्दों में कहा कि वो सौंदर्या के साथ जो भी कैमरे के सामने कर रहे हैं, वो सब दिखावा है. इसके बाद से वो इसे लेकर कई बार घरवालों के निशाने पर रहने लगे. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना दत्ता और गौतम विज नॉमिनेशन में सबसे नीचे मौजूद थे. इन दोनों को सबसे कम वोट मिले थे. गौतम विज के घर से जाने के बाद सौंदर्या शर्मा का क्या होगा और वो कैसे अपने खेल को आगे बढ़ाएंगी ये देखने वाली बात होगी. शनिवार का वार में सलमान खान, घर के कई सदस्यों की क्लास लेने वाले हैं. इसमें शालीन और एमसी स्टैन शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement