बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. सैफ पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया था. हालांकि सैफ अब ठीक हैं. लेकिन इस घटना से न सिर्फ सैफ के परिवार वाले बल्कि कई स्टार्स भी शॉक्ड है. दंगल टीवी के सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' से फेमस हुई एक्ट्रेस गुलफान खान का कहना है कि मुंबई अब सेफ नहीं रहा. उन्होंने सास बहू बेटियां संग खास बातचीत में इस मामले पर अपनी बात रखी है.
मुंबई अब सेफ नहीं रहा
गुलफान का कहना है कि कभी मुंबई को सेफ शहर माना जाता था. जो 1970-80 के बच्चे हैं वो देर रात भी आराम से सड़कों पर घूमा करते थे. हालांकि, मुंबई को अभी भी सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है. लेकिन अब मुंबई में क्राइम, चोरी जैसी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. मुझे दुख होता है क्योंकि यह मेरा शहर है. अब इस शहर में आम आदमी बिल्कुल भी सेफ नहीं रहा.
गुलफान आगे कहती हैं, 'सैफ और करीना जैसे दो बड़े स्टार, जिनके पास खुद के बॉडीगार्ड्स हैं. बिल्डिंग के बाहर इतनी सिक्योरिटी है. फिर आखिर कैसे कोई घुस आया? हो सकता है कोई जानकार ही हो.'
गुलफान अभी हाल ही में टीवी डायरेक्टर स्वप्ना जोशी के घर हुए हादसे को भी याद करते हुए बताती हैं कि उनके घर दिनदहाड़े चोर घुसकर मोबाइल चोरी करने वाला था. वह तो उनकी बेटी ने देख लिया और अलार्म बजा दिया था.
आम आदमी भगवान भरोसे है
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब हम रात को घर की गली पहुंच जाते हैं, तो काफी सेफ फील करते हैं. जब घर पहुंच जाते हैं तो और भी ज्यादा. वहीं, अगर हम रात को 2 बजे अपने बेडरूम में सो रहे हों और अचानक कोई हमला हो तो यह कितना दिल दहला देने वाली बात है.'
'अभी थोड़े दिन पहले बाबा सिद्दीकी, सलमान खान, स्वप्ना जोशी के साथ जो हुआ वो तो हाइलाइट हो रही है. लेकिन एक आदमी तो भगवान भरोसे ही है. हमारी पुलिस फोर्स जो काफी मजबूत मानी जाती है. इसका नेटवर्क इतना बड़ा है. हालांकि, अपराधी तो पकड़ लिया जाएगा. लेकिन ये जो घटना हो रही है, क्यों हो रही है. कैसे कम होगा. इसके जड़ तक जाने की जरूरत है.'
एक्ट्रेस गुलफाम खान ने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल्स किए हैं. वो करीब 20 सालों से अलग-अलग टीवी सीरियल में एक्टिंग कर रही हैं. लेकिन लोग उन्हें उनके सीरियल 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' के बाद से ज्यादा जानने लगे हैं. वो इस सीरियल से घर-घर में एक जाना माना चेहरा बन गई हैं.