scorecardresearch
 

सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' में क्या नकली आयुष्मान का पर्दाफाश होगा?

दंगल टीवी सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में रोज कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है.आयुष्मान अभी आलिया की कैद से भागकर घर आया हुआ है. जहां वह सबको बताना चाहता है कि घर में जो आयुष्मान है, वह असली आयुष्मान नहीं है.

Advertisement
X
'गहना जेवर या जंजीर'
'गहना जेवर या जंजीर'

दंगल टीवी सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में रोज कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है. गहना और आयुष्मान शादिशुदा होकर भी किसी न किसी कारण से एक-दूसरे से जुदा होते रहते हैं. आयुष्मान अभी आलिया की कैद से भागकर घर आया हुआ है. जहां वह सबको बताना चाहता है कि घर में जो आयुष्मान है, वह असली आयुष्मान नहीं है. 

Advertisement

गहना बेहोश हो जाती है

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'गहना जेवर या जंजीर' के सेट पर पहुंची थी. जहां आयुष्मान गहना से कह रहा होता है कि वह जिसे अपना डॉक्टर बाबू समझ रही है, असल में वह असली आयुष्मान नहीं है. गहना भी आयुष्मान को भेड़ियों के बारे में बताना चाह रही होती है. लेकिन अचानक गहना बेहोश हो जाती है और गिरने वाली होती है कि तभी उसे आयुष्मान बचा लेता है. आयुष्मान, गहना कि हालत देख घबरा जाता है, और दौड़कर किचन से उसके लिए पानी लाने चला जाता है.

किचन में आयुष्मान को आलिया मिल जाती है

किचन में उसे आलिया मिल जाती है. आलिया, आयुष्मान से पूछती है क्या बात है क्या हुआ. तब आयुष्मान आलिया से कहता है कि मुझे तुम्हें और गहना को कुछ बताना है. घर में बहुत कुछ चल रहा है, जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है.

Advertisement

अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि नकली आयुष्मान का क्या होगा? क्या वह भाग जाएगा या कहानी में कोई नया ट्विस्ट आएगा. क्या कभी आयुष्मान ये जान पाएगा कि उसे किडनैप किसी और ने नहीं बल्कि आलिया ने ही किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement