‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गुत्थी का किरदार प्ले करने वाले सुनील ग्रोवर को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में शाहरुख खान और उनकी ‘दिलवाले’ फिल्म की टीम की मौजूदगी में ‘गेरूआ’ गाने पर प्रस्तुति देने वाले कॉमेडी कलाकार सुनील ग्रोवर का कहना है कि यह प्रस्तुति देना उनके लिए एक विशेष पल था.
छोटे पर्दे पर ‘गुत्थी’ के नाम से प्रसिद्ध हुए सुनील का कहना है कि यह एक बहुत बड़ा पल था. बड़े सितारे मेरे सामने बैठे हुए थे और मैं उन्हीं के गाने पर अपनी प्रस्तुति दे रहा था. इसे मैं अपनी सबसे अच्छी प्रस्तुतियों में से एक मानूंगा.
ग्रोवर ने इस प्रस्तुति के इतना अच्छा होने के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया और कहा कि उनकी वजह से यह संभव हो पाया क्योंकि उसने ही इसका स्वरूप तैयार किया. उनकी इस प्रस्तुति की तारीफ खुद शाहरुख ने भी की थी. ग्रोवर ने यह बात यहां नए साल के जश्न की एक पार्टी में प्रस्तुति से इतर कही.
कुछ समय पहले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से सुनील ग्रोवर अलग हो गए थे और उन्होंने एक अलग शो को होस्ट करना स्टार्ट कर दिया था जिसका प्रसारण स्टार प्लस कर रहा था. शो को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया और सुनील ग्रोवर ने कपिल के शो पर उनका ससुर बनके फिर से वापसी कर ली.