दिनभर की थकान के बाद लोगों को तलाश होती है सुकून की. सब टीवी जो हमेशा से अपने दर्शकों को लॉफ्टर डोज देता आया है, अब एक नए शो 'भानुमती ऑन ड्यूटी' के साथ आ रहा है. और इसी सीरियल के साथ वापसी हो रही है FIR सीरियल फेम कविता कौशिक की.
इस सीरियल में कविता अपने कड़क जलवे के साथ दर्शकों को गुदगुदाती नजर आएंगी. यह सीरियल एक हॉस्पिटल कॉमेडी है जो एक राजस्थानी आर्मी डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती रहेगी. कविता कौशिक जो अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं, इस शो में डॉ. भानुमती भिन्न का रोल प्ले करेंगी.
वो हॉस्पिटल में लोगों का इलाज अपने अलग फनी 'अजब दर्द का गजब इलाज' स्टाइल में करेंगी. कविता इस सीरियल में मिलिट्री यूनिफार्म में दिखेंगी. भानुमती में किरदार में अपने मरीजों का इलाज सिर्फ दवाईयों से ही नहीं करेंगी. भानुमती का अपना एक अलग स्टाइल है. वे इस लाइन में विश्वास रखती हैं- 'इलाज बंदूक की गोली से हो या बोतल की गोली से.'
इस शो में हम कविता को एक बार फिर हरियाणवी एक्सेंट में बात करते सुनेंगे. इस सीरियल में उनका इंटरोडक्शन बेहतरीन लाइन के साथ होगा- 'दर्दी को जो दर्द भगाए, मिटाए पीड़ा के चिन्ह, फौज की वर्दी पहन के निकली डॉ भानुमती भिन्न.' गोपी भल्ला भी इस शो में अहम किरदार में नजर आएंगे. गोपी के केरेक्टर का नाम लवली सिंह होगा. लवली का अंग्रेजी में बात करने का स्टाइल आपको बहुत हंसाएगा.
तो हंसने के लिए हो जाइए तैयार. 'भानुमती ऑन ड्यूटी' सब टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होने जा रहा है.