scorecardresearch
 

15 साल की उम्र में दिलीप कुमार संग किया काम, एक्ट्रेस ने शेयर किया अनुभव

आजतक से बात करते हुए किशोरी शहाणे ने ना सिर्फ अपने सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" की बात की बल्कि उन्होंने अपनी करियर की पहली फिल्म ‘कर्मा’ की यादें भी शेयर की जिसमें उन्होंने सुपरस्टार दिलीप कुमार के साथ काम किया था.

Advertisement
X
दिलीप कुमार-किशोरी शहाणे
दिलीप कुमार-किशोरी शहाणे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुम है किसी के प्यार में सीर‍ियल में काम कर रहीं किशोरी
  • दिलीप कुमार संग कर्मा फिल्म से बॉलीवुड में रखा कदम
  • दिलीप-सायरा के साथ बिताए पलों को किया याद

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ TRP की रेस में कमाल कर रही है. कोरोना काल में शुरू हुए इस सीरियल ने 1 साल से भी कम वक्त में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं. सीरियल में घर की मुखिया भवानी चव्हाण का किरदार किशोरी शहाणे निभा रही हैं. किशोरी शहाणे पिछले 35 सालों से हिन्दी, मराठी और और टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 

Advertisement

आजतक से बात करते हुए किशोरी शहाणे ने ना सिर्फ अपने सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" की बात की बल्कि उन्होंने अपनी करियर की पहली फिल्म ‘कर्मा’ की यादें भी शेयर की जिसमें उन्होंने सुपरस्टार दिलीप कुमार के साथ काम किया था.

जब एक साथ नजर आए बॉलीवुड के खलनायक और सिंघम, पर्दे पर सुपरहिट रही जोड़ी

कोरोना काल में सीर‍ियल ने जमाई धाक 

सीरियल की बात करते हुए किशोरी शहाणे कहती हैं कि ‘इस सीरियल ने एक 1 साल से भी कम वक्त में दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली है. कोरोना काल में जहां सीरियल बंद हो रहे थे, फिल्मों की शूटिंग नहीं हो रही थी, ऐसे वक्त में हमारा ये सीरियल शुरू हुआ. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि इस सीरियल को दर्शकों का इतना ज्यादा प्यार मिल रहा है.’

Advertisement

किशोरी शहाणे आगे कहती हैं ‘मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि जब ये सीरियल शुरू भी नहीं हुआ था और मैं इसके सेट पर पूजा में शामिल होने गई थी, मुझे उसी वक्त ही इस बात का एहसास हो गया था कि ये सीरियल सुपरहिट होने वाला है और कम से कम 4-5 साल तो ये सीरियल बंद नहीं होने वाला.’

खुद का हौसला बढ़ा रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, सेल्फी शेयर कर कहा 'हार मत मानो'

कर्मा में दिलीप कुमार संग किया काम 

दिलीप कुमार को याद करते हुए किशोरी शहाणे कहती हैं कि ‘मैं खुद को काफी खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे करियर की शुरुआत दिलीप कुमार जी की फिल्म ‘कर्मा’ से हुई थी. उस वक्त मेरी उम्र काफी कम थी शायद 14 या 15 साल उम्र रही होगी. उस वक्त दिलीप कुमार के साथ-साथ जो बाकी के सीनियर एक्टर थे वो भी मुझे अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करते थे.

दिलीप-सायरा के बारे में किशोरी ने कहा ये 

इसके बाद साल 2003 में दिलीप कुमार और उनकी वाइफ सायरा बानो जी ने एक सीरियल भी प्रोड्यूस किया था जिसका नाम था  ‘किसे अपना कहें’ और इस सीरियल की शूटिंग दिलीप कुमार जी के बंगले पर ही होती थी. मुझे आज भी अच्छे से याद है कि दिलीप कुमार जी और सायरा बानो जी हम कलाकारों का काफी ख्याल रखते थे और कई बार जब मैं खाली पेट ही सेट पर सुबह-सुबह चली आती थी तो सायरा बानो जी मुझे कहती थी कि किचन में मेड है, उससे कह दो वो तुम्हारे लिए नाश्ता बना देगी,  दिलीप साहब और सायरा दोनों ही बहुत बड़े दिलवाले हैं.’

Advertisement

किशोर शहाणे आगे कहती हैं कि ‘जिस दिन दिलीप कुमार जी का इंतकाल हुआ था उस दिन मैंने और मेरे पति ने रात में साथ में बैठकर उनकी फिल्म ‘देवदास’ देखी थी और उसी बहानी उन्हें अपनी तरफ से श्रद्धांजलि दी थी.’

बेटा करने वाला है डिजिटल डेब्यू 

अपनी बात को खत्म करते हुए किशोरी शहाणे ने बताया कि ‘मैं आपको ये खास तौर पर बताना चाहती हूं कि मेरी ही तरह मेरा बेटा भी एक्टिंग फील्ड में आने वाला है, वो एक वेब फिल्म  ‘Bhaag Billi Bhaag’ से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाला है, बाकी बातें मैं आपको वक्त आने पर बताउंगी.’

Live TV

 

Advertisement
Advertisement