scorecardresearch
 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: प्यार को पाने के लिए किया पति का खून, पाखी के खूनी खेल का क्या होगा अंजाम?

पाखी विराट के प्यार में इतनी पागल है कि वो लोगों की जान लेने पर उतारू हो चुकी है. प्रोमो में दिखाया जाता है कि सम्राट की मौत के बाद  च्वहाण परिवार में शोक सभा रखी जाती है. शोक सभा में घर का हर सदस्य मौजूद होता है. सिवाय पाखी के.

Advertisement
X
ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, आयशा शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, आयशा शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सई-विराट के लिये मुश्किल बनी पत्रलेखा
  • सामने आया पत्रलेखा का असली रूप
  • पत्रलेखा ने ली सम्राट की जान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: हिंदी टेलीविजन शोज में आये दिन नये ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' भी एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंचने वाला है. ये बात हमने शो का नया प्रोमो देखने के बाद कही है. प्रोमो में सई और विराट के प्यार की दुश्मन पाखी अपना असली अवतार दिखाती नजर आ रही है.

Advertisement

सई के लिये मुश्किल बनी पाखी
'गुम है किसी के प्यार में' में पाखी हमेशा ही विराट का प्यार पाने के लिये बेताब दिखाई देती है. पहले उसने विराट को पाने के लिये उसके भाई सम्राट से शादी की. इसके बाद वो रोज सई के खिलाफ नई चालें चलती नजर आई. इतना सब करने के बावजूद जब पाखी विराट का प्यार हासिल नहीं कर पाई, तो उसने सम्राट को अपने रास्ते से हटा दिया. यानी विराट को पाने के लिये पाखी अपने पति सम्राट का खून कर चुकी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

Anupamaa की अनोखी शादी: जूते की जगह चोरी हुआ मोबाइल, नहीं लिए सात वचन

सई बनेगी अगला टारगेट
पाखी विराट के प्यार में इतनी पागल है कि वो लोगों की जान लेने पर उतारू हो चुकी है. प्रोमो में दिखाया जाता है कि सम्राट की मौत के बाद  च्वहाण परिवार में शोक सभा रखी जाती है. शोक सभा में घर का हर सदस्य मौजूद होता है. सिवाय पाखी के. शोक सभा में पाखी को ना पाकर सई उसके रूम में उसे बुलाने जाती है. जहां पाखी उसे धमकी देती नजर आती है. 

Advertisement

The Kapil Sharma Show: नोरा के बिना घर से बाहर नहीं निकलते आप? कपिल की बात सुनकर शरमा गए गुरु रंधावा

विराट इस बात से अंजान से है कि उसके भाई की मौत की जिम्मेदार पाखी है. सम्राट के बाद अब वो सई की जान की दुश्मन बन चुकी है. अपकमिंग एपिसोड में पाखी का सच जानने के बाद सई को बड़ा झटका लगने वाला है. अब देखना होगा कि सई इन मुसीबतों और चुनौतियों का सामना कैसे करती है. आखिर कैसे वो पत्रलेखा की बुरी नियत से अपने रिश्ते और परिवार को बचा पाती है. 
 

 

Advertisement
Advertisement