scorecardresearch
 

TV शो में सरोगेसी दिखाने पर हंगामा, फैंस बोले- नॉर्मल डिलीवरी दिखाने में क्या दर्द है?

फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि पाखी के जरिए विराट और सई को बच्चा होने वाला है. शो में पाखी को कपल की सरोगेट के रूप में दिखाया जाएगा. ऐसे में सरोगेसी के ट्रैक को बॉयकॉट किया जा रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसपर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement
X
एक्ट्रेस आयशा सिंह और नील भट्ट
एक्ट्रेस आयशा सिंह और नील भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीरियल में दिखाई जाएगी सरोगेसी!
  • फैंस कर रहे बायकॉट

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में मेकर्स सरोगेसी का ट्रैक लेकर आ रहे हैं. इस बात से फैंस काफी परेशान हो गए हैं. नील भट्ट और आयशा सिंह की जोड़ी ऑडियंस के बीच काफी फेमस है. दोनों के किरदार विराट और सई को खूब पसंद किया जाता है. लंबे समय के इंतजार के बाद विराट और सई ने एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. इसके बाद फैंस के बीच खुशी का माहौल था. हालांकि अब सभी हैरान-परेशान चल रहे हैं. 

Advertisement

सीरियल में आएगा सरोगेसी ट्रैक 

असल में सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सरोगेसी का ट्रैक आने वाला है. सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर दर्शक यह अनुमान लगा रहे हैं. प्रोमो में दिखाया गया कि भवानी काकू (किशोरी शहाणे) सई और विराट को कुलदेवी के मंदिर लेकर जाती है. यहां पर वह पाखी और सम्राट को भी साथ चलने को बोलती है. ऐसे में मंदिर का पंडित सई की प्रेग्नेंसी की भविष्यवाणी कौड़ियों से करता है. 

पंडित ने अपनी भविष्यवाणी शुरू कर सई की तरफ कौड़ियों को फेंका था, जो पाखी की गोद में जा गिरीं. इससे फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि पाखी के जरिए विराट और सई को बच्चा होने वाला है. शो में पाखी को कपल की सरोगेट के रूप में दिखाया जाएगा. ऐसे में सरोगेसी के ट्रैक को बायकॉट किया जा रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसपर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

Nora Fatehi के साथ Ranveer Singh ने स्टेज पर लगाई आग, फैंस बोले- हाय गर्मी

यूजर्स का कहना है कि विराट और सई साथ में खुश रहने के लायक हैं, मेकर्स को उनकी बच्चा पाने की खुशी नहीं छीननी चाहिए. वहीं कुछ विराट और सई का प्रेग्नेंसी फेज का रोमांस देखने के लिए उत्साहित है. फैंस का कहना है कि सरोगेसी का ट्रैक दिखाने पर उन्हें कपल का रोमांस और क्यूट पल साथ में देखने को नहीं मिलेंगे. कुछ फैंस पाखी को नहीं देखना चाहते हैं.

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक्टर नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा लीड रोल निभा रहे हैं. नील और आयशा ऑनस्क्रीन कपल हैं तो वहीं ऐश्वर्या और नील असल जिंदगी के पति-पत्नी हैं. 'गुम है किसी के प्यार में' टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. 

 

Advertisement
Advertisement