scorecardresearch
 

स्टार प्लस सीरियल 'गुम है ...में' सवी को घर से निकाला, क्या बेगुनाही साबित कर पाएगी?

स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में कियान की मौत का सदमा सभी घरवालों को है. लेकिन आज तो वसुंधरा ने तय कर लिया है कि वह सवी को घर से निकालकर ही रहेगी. सवी के पापा वसुंधरा को समझाते हैं कि वह ऐसा कैसे कर सकती हैं आखिर सवी इस घर की बहू है, रजत की पत्नी और सई की मां है.

Advertisement
X
गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में

स्टार प्लस सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' रोज कोई ना कोई नया ट्विस्ट आता रहता है. इस शो में कभी रिश्तों में दूरियां आ जाती है, तो कभी सब ठीक हो जाता है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर पहुंची थी. जहां पूरा परिवार कियान की मौत के गम में डूबा हुआ है.

Advertisement

वसुंधरा, सवी को घर से निकाल देती है

स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में कियान की मौत का सदमा सभी घरवालों को है. लेकिन आज तो वसुंधरा ने तय कर लिया है कि वह सवी को घर से निकालकर ही रहेगी. सवी के पापा वसुंधरा को समझाते हैं कि वह ऐसा कैसे कर सकती हैं आखिर सवी इस घर की बहू है, रजत की पत्नी और सई की मां है. इसपर वसुंधरा कहती है इसकी लापरवाही की वजह से ही मैंने अपना पोता खोया है, रजत ने अपना बेटा खोया है और सई ने अपना भाई खोया है. जब सवी रजत की तरफ देखती है, तो वो भी कुछ नहीं बोलता और खामोश रहता है.  इस पर सई और भी ज्यादा टूट जाती है और वहां से अपने पापा के साथ चली जाती है.

Advertisement

क्या सवी खुद को बेगुनाह साबित कर पाएगी

जब सवी को पता चलता है कि रजत और उसका पूरा परिवार यह घर छोड़ कहीं और शिफ्ट हो रहें हैं, तो वह और टूट जाती है और दौड़े-दौड़े सई के कमरे में चली जाती है, जहां सई का खिलौना देख वह रोने लगती है और उससे मिलने की जिद्द करने लगती है. तब सवी को उसके मम्मी-पापा समझाते है. इसके बाद सवी और उसके पूरा परिवार कियान को केस को सुलझाने की कोशिश में लग जाते हैं.

वहीं, दूसरी और सई अपने मम्मी से मिलने की जिद करती रहती है, और वह खाना-पीना भी छोड़ देती है. रजत के समझाने पर वह थोड़ा मानती है लेकिन फिर जिद्द करने लगती है. अब सवी खुद रजत के नए घर पहुंच गई है, कियान की मैत का सच जानने और अपने ऊपर लगे आरोपों को हटाने के लिए. इन सब में रजत अब तक शांत रहता है, हालांकि रजत ने हर कदम सवी का साथ दिया है. अब देखना ये होगा कि कैसे सवी घरवालों के सामने अर्श का काला चिट्ठा खोलगी और खुद को बेगुनाह साबित करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement