scorecardresearch
 

KKK12 के लिए छोड़ा डेली शोप! ग्लैमरस इमेज दिखाकर टेम्प्रेचर हाई करेगी TV की खलनायिका

खबरे हैं कि काजल पिसल जल्द सीरियल सिर्फ तुम छोड़ सकती हैं. मेकर्स ने उन्हें खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए अप्रोच किया है. वे शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आ सकती हैं. मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बहुत जल्द ये डील क्लोज होने वाली है.

Advertisement
X
काजल पिसल
काजल पिसल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिर्फ तुम में नजर आ रहीं काजल
  • निगेटिव रोल में तूफान मचा रहीं काजल
  • काजल का ग्लैमरस अवतार

खतरों के खिलाड़ी 12 में टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस काजल पिसल एंट्री कर सकती हैं. अभी तक आप उन्हें सीरियल सिर्फ तुम में आशा सक्सेना ओबेरॉय के निगेटिव रोल में देख रहे होंगे, लेकिन शायद आगे आप काजल को इस शो में नहीं देख पाएं. क्योंकि खबरें हैं काजल एंडवेंचर्स राइड के लिए केप टाउन जाने वाली हैं.

Advertisement

KKK12 को मिलने वाली है नई खिलाड़ी

खबरे हैं कि काजल जल्द सीरियल सिर्फ तुम छोड़ सकती हैं. मेकर्स ने उन्हें खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए अप्रोच किया है. वे शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आ सकती हैं. मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बहुत जल्द ये डील क्लोज होने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया को शो सिर्फ तुम के सेट से सूत्र ने बताया कि काजल सीरियल में विलेन हैं. इसलिए वे कहानी का अहम हिस्सा हैं. शो की कहानी में दिखाया जा रहा कैसे काजल ने मेन लीड विवियन डिसेना के पिता से शादी कर ली है. अब  काजल लीड कपल रणवीर और सुहानी की शादी में तूफान मचा रही हैं.

Malaika Arora Fitness: जिस योगासन को करने में टूटी अर्जुन रामपाल की पत्नी की कमर, मलाइका ने कर दिखाया

''काजल के कैरेक्टर का फ्यूचर क्या होगा इस पर बातचीत चल रही है. अगले हफ्ते तक काजल अपना शूट खत्म कर लेंगी. हालांकि काजल ने अभी वजह नहीं बताई है लेकिन हमने भी सुना है काजल ने खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने के लिए ये शो छोड़ दिया है.''

Advertisement

कई बड़े शोज में दिखी हैं काजल

अगर सब कुछ सही रहता है तो फैंस बहुत जल्द काजल को खतरों के खिलाड़ी के सेट पर देखेंगे. शो का 12वां सीजन धमाकेदार जा रहा है. पहले हफ्ते में एरिका एविक्ट हुई हैं. टीवी के बड़े और सोशल मीडिया के फेवरेट सितारे रोहित शेट्टी के शो में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. काजल की बात करें तो वो टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. काजल ने सीआईडी, बड़े अच्छे लगते हैं, अदालत, उड़ान, नागिन 5, साथ निभाना साथिया जैसे शोज में काम किया है. 

कैसे पास हुआ ‘काली’ का विवादित पोस्टर? अशोक पंडित और पहलाज निहलानी ने समझाए नियम

काजल सोशल मीडिया क्वीन भी हैं. काजल की सिजलिंग और ग्लैमरस अदाओं के क्या ही कहने. काजल अपने स्टाइलिश लुक और ग्लैम इमेज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. देखना होगा काजल खतरों में क्या कमाल दिखाती हैं.


 

Advertisement
Advertisement