scorecardresearch
 

गुड न्यूज के गाने का टीजर रिलीज, करीना के साथ थिरकते दिखे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार अभी अपनी अगली फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन में बिजी हैं. अक्षय कुमार ने गुड न्यूज के अगले गाने लाल घाघरा का टीजर इंस्टा पर शेयर किया है.

Advertisement
X
गुड न्यूज
गुड न्यूज

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म गुड न्यूज में बिजी हैं. अक्षय समेत फिल्म की पूरी कास्ट ने प्रमोशन शुरू कर दिया है. अक्षय के फैन्स फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. गुड न्यूज के गाने भी डांस फ्लोर पर खूब सुनाई दे रहे हैं.

गानों की लिस्ट में अब एक और नए गाने का नाम जुड़ गया है. नए गाने का नाम है- लाल घाघरा. ये गाना कल यानी 16 दिसंबर को रिलीज हो रहा है. अक्षय कुमार स्टारर गाने का टीजर रिलीज हो गया है और एक्टर ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है. टीजर में अक्षय कुमार के साथ करनी कपूर खान लाल घाघरे में नजर आ रही हैं. टीजर में दोनों जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अक्षय ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, करलो घाघरा टाइट, बेबो और मैं आ रहे हैं! सॉन्ग लाल घाघरा कल रिलीज होगा.

View this post on Instagram

Karlo ghaghra tight, Bebo & I are coming! #LaalGhaghra song out tomorrow!💃 #GoodNewwz #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @kiaraaliaadvani @karanjohar @apoorva1972 @shashankkhaitan @raj_a_mehta @somenmishra @manjmusik @herbiesahara @nehakakkar @tanishk_bagchi @azeemdayani @zeestudiosofficial @dharmamovies #CapeOfGoodFilms @zeemusiccompany

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

फिल्म गुड न्यूज की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदारों में हैं. ये फिल्म 27 दिसम्बर को रिलीज हो रही है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म गुड न्यूज IVF के विषय पर आधारित है. फिल्म में अक्षय-करीना और दिलजीत-कियारा पति-पत्नी बने हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement