अगर आप बिग बॉस की चुलबुली कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के फैन हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर लंबी सी मुस्कान ले आएगी. बिग बॉस खत्म होने से पहले तेजस्वी प्रकाश के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगने वाला है. उनकी किस्मत चमकने वाली है. खबरें हैं कि तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 की स्टारकास्ट का हिस्सा हो सकती हैं.
नागिन 6 का हिस्सा होंगी तेजस्वी प्रकाश!
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ऐसी जानकारी दी है. शो से जुड़े सूत्र ने कहा- हम नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश को कास्ट करना चाहते हैं. वो शो के टॉप कंटेस्टेंट्स में से हैं. बिग बॉस की वजह से तेजस्वी घर घर में पॉपुलर हो गई हैं. लॉजिसिटिक्स पर काम हो रहा है. हम दो हफ्तों में बिग बॉस के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं और तेजस्वी प्रकाश के बाहर आने का. ताकि हम इस ऑफर के बारे में तेजस्वी के साथ डिस्कस कर सकें.
सुपरनैचुरल शो नागिन 6 में रिद्धिमा पंडित और महक चहल की कास्टिंग पहले ही हो चुकी है. अब तेजस्वी इस शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा. वैसे देखा जाए तो नागिन 6 का हिस्सा बनना तेजस्वी प्रकाश के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित होगा. एकता कपूर की नागिन फ्रेंचाइजी को काफी पसंद किया जाता है.
Who is Suraj Nambiar? जिनके साथ गोवा में Beach वेडिंग करेंगी 'नागिन' Mouni Roy
तेजस्वी प्रकाश ने स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों की डोर, पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया, सिलसिला जैसे शोज में काम किया है. वे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 का भी हिस्सा रही हैं. बिग बॉस में तेजस्वी का गेम उनके फैंस को पसंद आ रहा है. शो में तेजस्वी को करण कुंद्रा संग प्यार हुआ. दोनों की जोड़ी आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती है.