अपने डांस से लोगों का दिल जीत लेने वाले गोविंदा और अपनी मुस्कान से बिजली गिराने वाली करिश्मा की जोड़ी को एक समय में खूब पसंद किया गया था. ये जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी.
टीवी रियलिटी शो 'डीआईडी सुपर मॉम्स ' के फिनाले में गोविंदा और करिश्मा साथ डांस करते नजर आएंगे. वे अपने समय के सुपरहिट गानों 'व्हाट्स योर मोबाइल नम्बर', 'मैं तो रस्ते से जा रहा था', 'हुस्न है सुहाना', 'सरकाई लो खटिया' और 'गोरिया चुरा न मेरा जिया' पर डांस करेंगे.
गोविंदा-करिश्मा की जोड़ी ने 11 फिल्मों में साथ काम किया है और 'राजा बाबू', 'कुली नम्बर वन' और 'हीरो नम्बर वन' जैसी सुपरहिट फिल्में भी दी थी. दोनों बॉलीवुड कलाकार आखिरी बार साल 2000 में आई फिल्म 'शिकारी' में पर्दे पर एक साथ दिखे थे.
जी टीवी के रिएलिटी टीवी शो 'डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स' में गोविंदा कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ जज की भूमिका निभा रहे हैं.
इनपुट: IANS