डांस कोरियोग्राफर फराह खान बॉलीवुड में पिछले दो दशक से कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ डांस कोरिग्राफ कर रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनके पसंदीदा डांसर हमेशा से कॉमेडी किंग गोविंदा ही रहेंगे. फराह ने गुरुवार को जल्द ऑन एयर होने डांस रियलिटी शो 'दिल से नाचें इंडियावाले' शो के लॉन्च पर कहा, 'गोविंदा मेरे पसंदीदा डांसर हैं. उनका डांस देख कर मुझे बेहद खुशी होती है.'
जीटीवी पर ऑन एयर होने वाला यह शो 11 अक्टूबर से जीटीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. शो के कंसेप्ट के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा कि जब उन्होंने कई डांस शो के जज के तौर पर भूमिका निभाई थी, तब उन्हें शो की कुछ चीजों ने बेहद इंप्रेस किया था. इससे पहले फराह 'नच बलिए', 'डांस इंडिया डांस', 'जस्ट डांस' जैसे शो में जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं. लेकिन 'दिल से नाचें इंडियावाले' शो में इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा. क्योंकि इस शो के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम बिना तकनीक और ट्रेनिंग वाले डांसर्स का चुनावा करेगी. इस बारे फराह ने कहा, 'डांस दिल से निकलता है. डांस के स्टेप दिमाग से निकलते हैं. मेरा मानना है कि डांस आत्मा से आना चाहिए. मैंने पहले कई शो में जज की भूमिका निभाई है और मुझे पता है कि मुझे पता है कि मुझे ट्रेनिंग के पैमाने को देखते हुए नंबर देने हैं, लेकिन मेरे पसंदीदा हमेशा वो रहेंगे, जिनके दिल से डांस निकलता हो.'