scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्टर्स में फराह खान के फेवरेट डांसर हैं गोविंदा

डांस कोरियोग्राफर फराह खान बॉलीवुड में पिछले दो दशक से कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ डांस कोरिग्राफ कर रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनके पसंदीदा डांसर हमेशा से कॉमेडी किंग गोविंदा ही रहेंगे.

Advertisement
X
Dance  choreographer Farah Khan
Dance choreographer Farah Khan

डांस कोरियोग्राफर फराह खान बॉलीवुड में पिछले दो दशक से कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ डांस कोरिग्राफ कर रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनके पसंदीदा डांसर हमेशा से कॉमेडी किंग गोविंदा ही रहेंगे. फराह ने गुरुवार को जल्द ऑन एयर होने डांस रियलिटी शो 'दिल से नाचें इंडियावाले' शो के लॉन्च पर कहा, 'गोविंदा मेरे पसंदीदा डांसर हैं. उनका डांस देख कर मुझे बेहद खुशी होती है.'

Advertisement

जीटीवी पर ऑन एयर होने वाला यह शो 11 अक्टूबर से जीटीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. शो के कंसेप्ट के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा कि जब उन्होंने कई डांस शो के जज के तौर पर भूमिका निभाई थी, तब उन्हें शो की कुछ चीजों ने बेहद इंप्रेस किया था. इससे पहले फराह 'नच बलिए', 'डांस इंडिया डांस', 'जस्ट डांस' जैसे शो में जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं. लेकिन 'दिल से नाचें इंडियावाले' शो में इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा. क्योंकि इस शो के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम बिना तकनीक और ट्रेनिंग वाले डांसर्स का चुनावा करेगी. इस बारे फराह ने कहा, 'डांस दिल से निकलता है. डांस के स्टेप दिमाग से निकलते हैं. मेरा मानना है कि डांस आत्मा से आना चाहिए. मैंने पहले कई शो में जज की भूमिका निभाई है और मुझे पता है कि मुझे पता है कि मुझे ट्रेनिंग के पैमाने को देखते हुए नंबर देने हैं, लेकिन मेरे पसंदीदा हमेशा वो रहेंगे, जिनके दिल से डांस निकलता हो.'

Advertisement
Advertisement