'द कपिल शर्मा शो' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कपिल शर्मा के पिछले शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की तरह ही यह शो भी अच्छी टीआरपी ला रहा है.
किसके घर आने पर इतने खुश हैं कपिल, जानिये
कपिल के शो में इस हफ्ते गोविंदा और शक्ति कपूर आएंगे. दरअसल गोविंदा की कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' 3 मार्च को रिलीज हो रही है. गोविंदा शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं.
गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के शो में ना जाकर कपिल के शो में आ रहे हैं. इसका काण क्या है, यह तो दोनों ही बेहतर जानते होंगे. पिछली बार कहा जा रहा था कि गोविंदा, कृष्णा से नाराज हैं इसलिए वो उनके शो में ना जाकर कपिल के शो में गए. उसके बाद खबर आई थी कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है लेकिन इस बार फिर गोविंदा ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो को चुना है.