scorecardresearch
 

डांस क्लास जाने के लिए 19 कि.मी पैदल चलते थे गोविंदा, ऐसी थी दीवानगी

डांस के लिए गोविंदा में बहुत पैशन था. वो अपने डांस क्लास के लिए 19 किलोमीटर पैदल चल कर जाते थे.

Advertisement
X
डांस दीवाने में गोविंदा
डांस दीवाने में गोविंदा

Advertisement

गोविंदा का नाम बॉलीवुड के बेहतीरन डांसरों में गिना जाता है. गोविंदा की डांसिंग स्टाइल के लोग कायल हैं, लेकिन डांस के लिए गोविंदा में भी कम पैशन नहीं था और वो अपने डांस क्लास के लिए 19 किलोमीटर पैदल चल कर जाते थे. उनकी दीवानगी को देखकर सरोज खान उनसे एक रुपया भी नहीं लेती थीं.

डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' में गोविंदा गेस्ट बन कर आए. उनके साथ 'डांसिंग अंकल' भी आए थे. गोविंदा की मुलाकात अपने पुराने दोस्त फिरोज खान से हुई. फिरोज इस शो में कंटेस्टेंट हैं. जवानी के दिनों में गोविंदा और फिरोज एक ही डांस क्लास में जाते थे.

एक वक्त पर गोविंदा ने की थीं 40 फिल्में साइन

गोविंदा ने डांस के लिए अपने पैशन और दीवानगी का जिक्र करते हुए कहा- 'डांस हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है. यह मेरे में अलग तरह की एनर्जी लेकर आता है. मुझे याद है कि जब मैं छोटा था तो मैं अपने क्लास के लिए 19 किलोमीटर पैदल चलकर जाता था. उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे, लेकिन डांस के लिए मेरा प्यार मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता था. मेरा समर्पण देख कर सरोज खान ने मुझसे एक रुपया भी नहीं लिया था.'

Advertisement

शाहरुख-सलमान की तरह सुपरस्टार थे गोविंदा, 3 गलतियों ने बिगाड़ा करियर

डांस दीवाने एक यूनिक शो है, जो तीन जेनरेशन को डांस के प्रति अपनी दीवानगी को दिखाने का मौका देता है. इस शो को माधुरी दीक्षित नैने, डायरेक्टर शशांक खैतान और तुषार कालिया जज कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement