टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में वीकेंड वार एक बार फिर से आ गया है. वीकेंड में वार में बचे हुए घर के सदस्यों में से कोई एक घर से बाहर जा सकता है. लेकिन इस बार की बड़ी बात ये है कि इस एपिसोड में सलमान के साथ उनके पुराने पार्टनर यानि कि गोविंदा नजर आने वाले हैं.
बिग बॉस 10: स्वामी ओम ने मारा सलमान को थप्पड़!
जी हां, बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार गोविंदा अपने दोस्त और पार्टनर मूवी के को-स्टार सलमान खान के साथ वीकेंड वार में नजर आएंगे. दरअसल गोविंदा अपनी अपकमिंग फिल्म 'आ गया हीरो' के प्रमोशन के लिए शो पर आएंगे. गोविंदा की मौजूदगी में इस बार का वीकेंड वार और भी मजेदार होने वाला है.
बिग बॉस 10: इस घिनौनी हरकत के बाद स्वामी ओम को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता
गोविंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस अपनी एक फोटो शेयर करते हुए टवीट किया कि वह बिग बॉस जा रहे हैं और रास्ते में. आप कितने उत्सुक हैं.
हाल ही में सलमान खान ने आ गया हीरो के ऑफिशियल प्रोमो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि आ गया मेरा हीरो. मेरा पार्टनर. बहुत शानदार ट्रेलर.On my way to the Bigg Boss house! How excited are you?#BiggBoss10 #AaGayaHero pic.twitter.com/BPrZAFWppb
— Govinda (@Govinda_HeroNo1) January 13, 2017
Aa gaya mera Hero . Mera Partner . Superb Trailer .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 28, 2016
Link : https://t.co/89RR6AlqFv
इसके बाद गोविंदा ने भी जवाब देते हुए एक पुरानी फोटो शेयर की और उसे कैप्शन दिया #TBT एक दशक जब सलमान खान अपने करियर की शुरुआत में थे. कुछ लोग और दोस्ती हमेशा साथ रहने के लिए होती हैं #Partner.
#TBT To an era when @BeingSalmanKhan had begun his career! Some friendships and some people are meant to always stay...#Partner pic.twitter.com/AJSqsq0TdQ
— Govinda (@Govinda_HeroNo1) December 29, 2016