स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी हर पल एक नया मोड़ आने वाला है. सावी और रजत के रिश्तों में गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. हाल ही में सास बहू और बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची जहां उन्होंने देखा कि सीरियल के सेट पर आग लगी है.
रजत-सावी के बीच आई आशिका?
शो में आग लगने का सीन शूट किया गया जिसमें दिखाया जा रहा है कि रजत की जान खतरे में है. सावी रजत को बचाने उस जगह पर पहुंच जाती है जहां आग लगी होती है. पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ सावी जबरदस्ती अंदर घुस जाती है, लेकिन वो इतने में कुछ ऐसा देख लेती है जिसे देखकर उसकी आंखें चौंक जाती हैं. रजत अपनी गोद में आशिका को लेकर बिल्डिंग के बाहर निकल रहा होता है. वो सावी को भी देखता है मगर वहां से आशिका को लेकर निकल जाता है.
आशिका बेहोश हो गई थी जिसे रजत अपनी गोद में उठाकर वहां से बाहर ले आता है. सावी रजत को ऐसे देखकर चौंक जाती है. अब क्या माजरा है ये तो जब एपिसोड आएगा, तभी पता लग पाएगा. इस बीच सभी एक्टर्स भी मस्ती के मूड में नजर आए. सभी लोग सीन के बीच में हंसते मजाक करते हुए दिखे. सावी और रजत का मजाकिया अंदाज देखकर उनके फैंस काफी खुश होंगे.