टीवी की मशहूर जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. गुरमीत ने सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच ये जानकारी शेयर की है. बताया जा रहा है कि दोनों की स्थिति स्थिर है और वे होम आइसोलेशन में हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. गुरमीत-देबिना का नाम आते ही ये लिस्ट और लंबी हो गई है.
गुरमीत-देबिना कोरोना पॉजिटिव
गुरमीत ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनकी और देबिना की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वे लिखते हैं- मैं और मेरी पत्नी देबिना कोरोना पॉजिटिव आए हैं. हम दोनों ठीक हैं और सभी जरूरी सवधानियां बरत रहे हैं. हम अभी होम आइसोलेशन में हैं. जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो अपना ध्यान रखे. सभी के प्यार के लिए शुक्रिया. अब रामायण में राम और सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत और देबिना का कोरोना वायरस की चपेट में आना फैन्स को चिंता में डाल रहा है. गुरमीत की पोस्ट पर फैन्स रिएक्ट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
हिमांशी लड़ रहीं कोरोना से जंग
वैसे इस समय एक्ट्रेस हिमांशी खुराना को लेकर सभी की चिंता काफी बढ़ी हुई है. एक्ट्रेस ना सिर्फ कोरोना से जंग लड़ रही हैं बल्कि इस खतरनाक वायरस की वजह से इस समय अस्पताल में एडमिट हो गई हैं. तेज बुखार और ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है. अभी एक्ट्रेस डॉक्टरों की देख रेख में हैं. मालूम हो कि कुछ दिन पहले हिमांशी ने किसानों के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. वे हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर गई थीं. लेकिन उस प्रदर्शन के बाद ही वे कोरोना पॉजिटिव आईं और कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई.