एक्टर गुरमीत चौधरी का एक ऐसे फैन से पाला पड़ गया है जो अपना फैंडम साबित करने के लिए सुसाइड करने की या फिर एक्टर को जान से मारने की धमकी दे रहा है.
गुरमीत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने फैन के ब्लैकमेलिंग मैसेज को शेयर करते हुए लिखा- मुझे दुनियाभर से फैंस के कॉल्स और मैसेज आते हैं लेकिन एक फैन अपनी फैंडम को साबित करने के लिए सुसाइड करना चाहता है.
फिर दिखेगी कपिल-सुमोना की नोकझोंक, नए शो में होगी एंट्री!
गुरमीत ने आगे लिखा, मैं अपने सभी फैंस से प्यार करता हूं लेकिन इस तरह का बिहेवियर बेहद निराशाजनक है. ये ट्रॉमा क्रिएट करता है. तस्वीर में जो इंसान है वो मुझे मारना चाहता है.
Am receiving concerned calls nd msgs from fans all over that some person wants to commit suicide to prove his fandom!! But I request I love you all and care but this kind of behaviour is loathed extremely as well as creates trauma. Apparently this guy in the pic wants to kill me pic.twitter.com/lYfl3rtZkw
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) March 29, 2018
गुरमीत अपने इस फैन की ये सनक देखकर डर गए हैं. उन्होंने अपील की है कि अपना प्यार दिखाने का ये सही तरीका नहीं है. हाल ही में गुरमीत अपने इंडानेशियाई फैन से मिले और लंच डेट पर गए थे.
द कपिल शर्मा शो का ये कॉमेडियन 4 महीने से लापता, दोस्त ने FB पर मांगी मदद
बता दें, गुरमीत पहले ऐसे सेलेब्रिटी नहीं हैं जिनका ऐसे फैन से पाला पड़ा हो. फैन की ऐसी दहशत सलमान खान और संजय दत्त भी देख चुके हैं.