scorecardresearch
 

अनप्रोफशनल कहे जाने से दुखी तारक मेहता वाले गुरुचरण, बोले- लाचार हूं, दुख होता है ये पढ़कर

फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने 2008 से लेकर 2020 तक यानी लगभग 12 साल तक 'रोशन सोढ़ी' का किरदार निभाया था. उनकी जगह अब बलविंदर सिंह सूरी काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
गुरुचरण सिंह
गुरुचरण सिंह

फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले उनकी तबीयत काफी खराब थी और वो हॉस्पिटल में एडमिट थे. अब वो बिल्कुल ठीक है और फिर से इंडस्ट्री में वापस आना चाहते हैं.

Advertisement

अनप्रोफेशनल होने का लगा इल्जाम

हाल ही में, एक इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह ने अपने बारे में फैली अफवाहों पर बात की. वह कहते हैं 'एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मैं 'तारक मेहता' के सेट पर काफी अनप्रोफेशनल था. यह पढ़कर मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि मैंने इस शो को 13-14 साल दिए. पूरे दिल से काम किया था. यहां तक कि जब आपकी कमर टूट जाती है और आप हॉस्पिटल में होते हैं, तब भी काम कर रहे हैं. ऐसे समय में आपके बारे में ऐसी बातें लिखा जाना काफी परेशान करने वाला होता है.' 

गुरुचरण के लिए काम ही पूजा है

गुरुचरण आगे कहते हैं, उन सबसे निकलने मैं स्पिरिचुअलिटी ने मेरी काफी मदद की. मैंने शांति से खबर पढ़ी, उसमें किसी का नाम नहीं लिखा था. असित भाई वहां थे नहीं, ऐसे में मैंने सीधी क्रिएटिव हेड सोहेल को फोन किया पूछा कि क्या उनके साथ कभी ऐसा कुछ हुआ था? वह कहते हैं, नहीं. तब मैंने उनसे कहा कि आपको मेरे साथ एक लाइव सेशन करना होगा और कहना होगा कि मैं एक प्रोफेशनल एक्टर हूं. सोहेल इसके लिए तैयार हो गए और एक लाइव सेशन किया और सच्चाई बताई.' गुरुचरण कहते हैं, 'मेरे लिए काम ही पूजा है. आप किसी पर इस तरह झूठा आरोप नहीं लगा सकते.

Advertisement

गुरुचरण सिंह पिछले दिनों तब खबर में आए थे जब उनकी लापता होने की खबर आई थी. वो 22 अप्रैल 2024 को दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए थे. लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे थे. यहां तक की उनका फोन भी बंद आ रहा था. उसके बाद उनके पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फिर, करीब 3 हफ्ते बाद गुरुचरण खुद घर वापस आ गए थे. उन्होंने पुलिस को बताया था कि वो अध्यात्म की खोज में निकले थे.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुरुचरण सिंह ने रोशन सिंह का किरदार निभाया था. रोशन एक फनी इंसान है, जो हमेशा पार्टी मोड में रहता है. गुरुचरण सिंह ने  2008 से लेकर 2020 तक यानी लगभग 12 साल तक 'रोशन सोढ़ी' का किरदार निभाया था. उनकी जगह अब बलविंदर सिंह सूरी काम कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement