अगर आप अपने हंसी के ठहाकों के बीच पसंदीदा टीवी कलाकार गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर को मिस कर रहे हैं तो आपकी उदासी अब दूर होने वाली है. पिछले कई दिनों से टीवी से गायब गुत्थी अब जी रिश्ते अवार्ड्स में नजर आने वाली है. हालांकि इस दौरान गुत्थी का नाम और किरदार बदला हुआ होगा और वह बलदेव के नाम से जानी जाएगी.
इससे पहले टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से एक दिन अचानक गुत्थी गायब हो गई थी. हालांकि गुत्थी के गायब होने के बारे में कई जगहों से कई कारण बताए जा रहे हैं. इस संबंध में यहां तक कहा जा रहा है कि गुत्थी बने सुनील ग्रोवर की शोहरत कपिल के भी पार जा चुकी थी, इसलिए वो अपना अलग शो लाने की तैयारी में हैं. लेकिन शो बनाने वाली कंपनी वायकॉम 18 नेटवर्क ने अब दावा ठोक दिया है कि गुत्थी सिर्फ उनकी है और इस किरदार पर उनका कानूनी आधिकार है. कलर्स चैनल ने गुत्थी पर कॉपीराइट का दावा ठोका है.
गौरतलब है कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से पहले गुत्थी के किरदार में सुनील ग्रोवर सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो कॉमेडी सर्कस में धमाल मचा चुके हैं. कानूनी बताते हैं कि कई बार मशहूर किरदार निभाने वाले शख्स की उसमे हिस्सेदारी हो जाती है.
हरियाणा के डबवाली गांव से हैं सुनील
सुनील ग्रोवर ने अपने कॅरियर की शुरुआत दिल्ली में थियेटर से की. वह हरियाणा के डबवाली गांव से ताल्लुक रखते हैं. दिल्ली के बाद सुनील अपने कॉमेडी का पैकेज लेकर मुंबई पहुंच गए. वहां उन्होंने अपना पहला कॉमेडी शो जसपाल भट्टी के साथ किया और फिर छोटे पर्दे सहित फिल्मों से उनका सफर गुत्थी की बेजोड़ कामयाबी से जुड़ गया.