कलर्स टीवी पर प्रसारित 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' एक ऐसा शो है, जो बहुत कम समय में ही दर्शकों के दिलों पर अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाब रहा. कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग और गुत्थी तथा पलक जैसे किरदारों की वजह से यह कॉमेड शो हर गुजरते दिन के साथ और हिट होता जा रहा है.
सबकुछ ठीक-ठाक और उम्मीद से बेहतर चल रहा था, लेकिन अब लगता है कि हालात कपिल शर्मा के पक्ष में नहीं हैं. दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि शो के सबसे मजेदार चरित्र गुत्थी ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को अलविदा कह दिया है. आपको बता दें कि गुत्थी का किरदार सुनील ग्रोवर निभा रहे हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुत्थी के किरदार की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सुनील ग्रोवर ने ज्यादा पैसों की मांग की, लेकिन यह चैनल और प्रोडक्शन हाउस को मंजूर नहीं था. नतीजतन सुनील ने शूटिंग बंद कर शो से चले जाने का फैसला कर लिया है.
अब देखना यह है कि कपिल शर्मा किस तरह सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी को मनाकर वापस शो में लाते हैं.