scorecardresearch
 

कॉमेडी नाइट्स फेम गुत्थी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कपिल नहीं, पैसा था हटने की वजह

हंसी के ठहाकों की 'गुत्‍थी' अब कुछ सुलझती नजर आ रही है. टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल छोड़ने के आरोपों पर आखिरकार गुत्‍थी यानी सुनील ग्रोवर ने चुप्‍पी तोड़ दी है.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्‍थी
सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्‍थी

हंसी के ठहाकों की 'गुत्‍थी' अब कुछ सुलझती नजर आ रही है. टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल छोड़ने के आरोपों पर आखिरकार गुत्‍थी यानी सुनील ग्रोवर ने चुप्‍पी तोड़ दी है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने सुनील ग्रोवर से जब अधिक मेहनताने की मांग की वजह से शो छोड़ने की बात की तो सुनील ने कहा, 'चैनल के साथ मेरा कॉन्‍ट्रेक्‍ट खत्‍म हो रहा था. मैंने बस चैनल से अपने मेहनताने में बढोतरी की मांग की, जो मेरा अधिकार है, लेकिन यह बात उन्‍हें पसंद नहीं आई.'

'अगर बीवी छोड़ दे तो क्‍या आप दूसरी शादी नहीं कर सकते'
शो और चैनल से रिश्‍ता टूटने के बाबत सुनील कहते हैं, 'शुरुआत में पैसे बढ़ाने की बात पर चैनल की तरफ से 'नहीं' जवाब दिया गया. बाद में उन्‍होंने मुझसे फ्रीलांस करने को कहा. लेकिन अब वे चाहते हैं कि मैं गुत्‍थी के नाम का कहीं और इस्‍तेमाल नहीं करूं. तो क्‍या इसका मतलब यह है कि अगर आपकी बीवी छोड़ जाए तो आप दूसरी शादी नहीं कर सकते.'

Advertisement

'मैंने गढ़ा है गुत्‍थी का किरदार'
सुनील ने उन बातों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि गुत्‍थी के किरदार को कपिल शर्मा ने बनाया है. सुनील कहते हैं, 'कपिल ने मुझसे कभी ऐसा नहीं कहा. हम दोनों के बीच मिसअंडरस्‍टैंडिंग क्रिएट की जा रही है. हम दोनों बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं. लेकिन गुत्‍थी का किरदार मैं इससे पहले कॉ‍मे‍डी सर्कस में भी निभा चुका हूं और मैं ही गुत्‍थी को कॉमेडी नाइट्स में भी लेकर आया.'

'कोई मुझसे जबरदस्‍ती नहीं कर सकता, दोस्‍त की तरह हो बात'
सुनील कहते हैं, 'अगर कोई मुझसे यह कहता है कि मैं गुत्‍थी का किरदार छोड़ दूं तो इसका मतलब यह कहना है कि मैं काम करना बंद कर दूं. मैं यहां एक्‍ट करने आया हूं और यही मेरा काम है. हो सकता है मैं गुत्‍थी का किरदार फिर नहीं निभाऊं, लेकिन मैं चा‍हूंगा कि इसके लिए हम दोस्‍त की तरह बात करें. कोई मेरे साथ जबरदस्‍ती नहीं कर सकता.'

'दूसरी गुत्‍थी से नहीं होगी कोई आपत्ति'
सुनील ग्रोवर कहते हैं कि अगर चैनल या कपिल शो में दूसरी गुत्‍थी लाते हैं तो उन्‍हें इससे कोई एतराज नहीं है. सुनील ने कहा, 'मैं इस वक्‍त अपने कॅरियर के बेस्‍ट फेज में हूं. मेरे पास कई ऑफर्स हैं. लेकिन कॉमेडी नाइट्स में कोई और गुत्‍थी का किरदार निभाए तो मुझे आपत्ति नहीं होगी. शो ने मुझे बड़ा प्‍लेटफॉर्म दिया है, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी है. कंट्रोवर्सी ने मुझे और बड़ा बनाया है.'

Advertisement

वहीं, वायाकॉम 18 का कहना है कि कार्यक्रम, कार्यक्रम से जुड़े हर कलाकार के सभी बौद्धिक संपदा पर हमारा एकमात्र स्‍वामित्‍व अधिकार है. गुत्‍थी के नाम, किरदार और उसके चरित्र विशेषताओं पर भी हम अपना संपूर्ण अधिकार रखते हैं.

Advertisement
Advertisement