scorecardresearch
 

अब स्‍टार प्‍लस पर दिखेगी कॉमेडी नाइट्स की गुत्‍थी

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में सबको हंसाने वाली गुत्‍थी अब स्‍टार प्‍लस पर आएगी. गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर स्‍टार प्‍लस पर अपना नया शो शुरू करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
गुत्‍थी उर्फ सुनील ग्रोवर
गुत्‍थी उर्फ सुनील ग्रोवर

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में सबको हंसाने वाली गुत्‍थी अब स्‍टार प्‍लस पर आएगी. गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर स्‍टार प्‍लस पर अपना नया शो शुरू करने जा रहे हैं.

Advertisement

स्‍टार प्‍लस पर गुत्‍थी दर्शकों को नए अवतार में नजर आएगी. सूत्रों की मानें तो इस नए कॉमेडी शो में वह चुटकी बनेगी. स्‍टार प्‍लस के साथ सुनील ग्रोवर की डील हो चुकी है. हालांकि अभी शो का नाम तय नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स छोड़ने के बाद गुत्‍थी ने कहा था कि उनकी जल्‍द वापसी होगी. सुनील ग्रोवर की चैनल के साथ पैसों को लेकर खींचतान चल रही थी, जिसके बाद उन्‍होंने शो छोड़ दिया. गुत्‍थी के किरदार के कॉपीराइट को लेकर चैनल ने उन्‍हें नोटिस भी भेजा था.

एक सूत्र ने कहा, 'स्टार प्लस और सुनील ग्रोवर ने गुत्थी के रूप में कई फेरबदल करने के बारे में सोचा. अंत में उन्होंने नए महिला अवतार को छुटकी नाम दिया.'

सूत्र ने बताया, 'पात्र के कपड़े और शारीरिक हाव-भाव मिलते-जुलते होंगे लेकिन एकरूप नहीं. सुनील और चैनल सुनील ग्रोवर के कार्यक्रम को एक नई पहचान देना चाहते हैं. वे इसे कपिल शर्मा के शो को आगे की कड़ी जैसा नहीं दिखाना चाहते.'

Advertisement

इस शो में चुटकुले, परिहास और व्यंग्य के जरिये कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग बनाने की योजना बनाई जा रही है. सूत्र ने कहा, 'सुनील के शो का प्रसारण समय कपिल के कार्यक्रम से पहले होना तय हुआ है. कपिल का कार्यक्रम रात 10 बजे प्रसारित होता है, जबकि सुनील का रात 8.30 बजे हुआ करेगा. इस कदम के पीछे एक-दूसरे से प्रतियोगिता करने की बजाय दोनों का अस्तित्व बनाए रखने का विचार है..कम से कम अभी के लिए.' शो का नाम अभी तय होना बाकी है.

Advertisement
Advertisement