scorecardresearch
 

300 पूंछ लगाकर, 35 बार हुआ 'हनुमान' के लुक का टेस्ट

सीरियल 'सिया के राम' में हनुमान की भूमिका के काफी मशक्कत करनी पड़ी है. हनुमान का किरदार न‍िभाने वाले दानिश ने बताया कि मेरा कम से कम 35 बार लुक टेस्ट किया गया.

Advertisement
X
'सिया के राम' में हनुमान का किरदार
'सिया के राम' में हनुमान का किरदार

Advertisement

पहलवान से अभिनेता बने दानिश अख्तर ने बताया कि पौराणिक कहानी पर आधारित सीरियल 'सिया के राम' में उनकी भूमिका के लिए 35 बार उनके लुक का टेस्ट किया और कम से कम 300 पूंछ लगाकर उन्होंने देखा, ताकि इस भूमिका के लिए सब से बढ़िया लुक मिल सके. दानिश ने इस भूमिका के लिए तीन महीनों तक अभियन का प्रशिक्षण लिया.

दानिश ने एक बयान में कहा, 'कुछ बेहद छोटे थे तो कुछ मेरे हिसाब से काफी बड़े थे. तो कई ऐसे से जो मेरी त्वचा के रंग का साथ मेल नहीं खा रहे थे, तो कुछ का आकार सही नहीं था. मेरा कम से कम 35 बार लुक टेस्ट किया गया और मैंने तकरीबन 300 पूंछ लगाकर देखा. शो के निमार्ताओं ने आखिर में सबसे अच्छे लुक का चयन किया जो पूरे परिधान के साथ मैच करता है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'एक आम आदमी होने के कारण मुझे पता नहीं था कि किसी शो को बनाने में कितन समय और ऊर्जा लगती है. मुझे खुशी है कि एक व्यक्ति के तौर पर मुझे यह सब अनुभव हासिल करने का मौका मिला.'

'सिया के राम' का प्रसारण स्टार प्लस पर किया जा रहा है जिसमें रामायण को सीता के नजरिए से दिखाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement