हप्पू की उलटन पलटन फेम संजय चौधरी के साथ दिन दहाड़े गुंडों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. संजय ने वीडियो मैसेज साझा कर अपने साथ हुई आपबीती सुनाई है. उन्होंने वीडियो के जरिए लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दिया है.
संजय ने बताया कि घटना नैगांव के पास दोपहर लगभग ढाई बजे की है जब वह मीरा रोड से नैगांव अपने शो के सेट पर जा रहे थे. इसी दौरान एक स्कूटर सवार आदमी उसके पास आया और उनकी कार का शीशा खटखटाने लगा. जैसे ही संजय ने शीशा उतारा वह आदमी खिड़की से ही अंदर आ गया. पहले तो उसने हाथ में जख्म लगने का बहाना किया और फिर एक्टर से 20 हजार रुपये मांगने लगा. उसके बाद 2-3 आदमी और आ गए. जब संजय ने इतने पैसे नहीं होने की बात की तो वे संजय को धमकाने लगा. उन गुंडों ने कहा कि अगर वह 20 हजार रुपये नहीं देता है तो वे पुलिस को बुलाएंगे और कहेंगे कि एक्टर की कार से उनके स्कूटर को नुकसान हुआ और उसे भी चोट लगी.
इसके बाद संजय ने अपने वॉलेट से 500 रुपये और ड्रॉअर में से 200 रुपए निकालकर उन्हें दिया. उन लोगों ने संजय का फोन भी अपने पास रख लिया था और बार-बार उसे धमकी दे रहे थे. जैसे ही संजय ने पैसे दिए उन लोगों ने फोन लौटाया और 700 रुपये लेकर वहां से चले गए. जब एक्टर कुछ देर तक वहीं रुके रहे तो वे लोग वापस आए और तुरंत वहां से निकलने को कहने लगे.
अपने साथ हुई इस घटना को बताते हुए संजय ने सभी से सेफ रहने को कहा है. साथ ही लोगों से यह भी अपील की कि सड़क पर यूं किसी के लिए गाड़ी ना रोकें. कोशिश करें कि अकेले कहीं बाहर ना जाएं.