छोटे पर्दे की हस्तियों ने बुधवार को अप्रैल फूल डे के मौके पर अपने सबसे यादगार फूल डे की यादें ताजा कीं. साथ ही इस साल इसे लेकर बनाई योजना के बारे में भी बताया.
सिद्धार्थ मल्होत्रा: अप्रैल में मेरा जन्मदिन होता है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत खास महीना है. बचपन में मैंने फूल डे मनाते हुए खूब मौज-मस्ती की थी, क्योंकि हम अपने सभी क्लासमेट की नाक में दम कर देते थे. अपनी टीचर को दीवार पर छिपकली होने की बात कहकर डरा देते थे. इस साल मैं टीवी सीरियल 'बेताल और सिंहासन बत्तीसी' के अपने को-स्टार्स के साथ मजाक करने की योजना बना रहा हूं.
मानसी श्रीवास्तव: मुझे याद है कि मैं स्कूल के दिनों में अप्रैल में बहुत मजाक करती थी. जैसे कि एक बार हम सब दोस्तों ने क्लास टीचर की किताब में एक छिपकली रख दी थी.
रोहित रॉय : मैं जब छह या सात साल का था, तो अपनी मां को उल्लू बनाया था. मैंने उन्हें एक नोट लिखा था कि मेरी किडनैपिंग हो गई है. न केवल मेरे घर में बल्कि पूरी सोसायटी में चींख-पुकार मच गई थी. हर कोई मुझे ढूंढने की कोशिश कर रहा था. मैं मजे से छज्जे पर छुपकर सारा नजारा देख रहा था. उसके बाद मैंने कभी किसी को अप्रैल फूल नहीं बनाया.
रमन हांडा: मैं इस साल मेरी करीबी दोस्त शुभू को फूल बनाना चाहूंगा.
विवेक मिश्रा: मैं एक्ट्रेस गौहर खान को मिस इंडिया का नकली क्राउन पहनाकर उन्हें फूल बनाना चाहूंगा.
अजय चौधरी: मैं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ मजाक करना चाहूंगा, क्योंकि मैं उन्हें मुस्कुराता देखना चाहता हूं.
विवियन डिसेना : मेरी इस साल मेरे जिगरी दोस्त को फूल बनाने की इच्छा है.
श्वेता मुंशी: मैं हास्य कलाकार कपिल शर्मा को फूल बनाना चाहूंगी, क्योंकि वह हर किसी को सताते हैं. उन्हें मूर्ख बनता देखना मजेदार होगा.
जय सोनी: मैं अपनी पत्नी पूजा के साथ एक मजाक करना चाहूंगा. शादी के बाद यह पहला फूल डे है.
गौरव सी. बजाज: मैं कॉमेडियन भारती को फूल बनाना पसंद करूंगा. फूल बनने के बाद उनका चेहरा देखना मजेदार होगा.
इनपुट: IANS