scorecardresearch
 

Happy Birthday Divyanka Tripathi: जब टीवी की बहू की रियल लाइफ में हुई मुंह दिखाई, सास-ससुर ने बंद कमरे में लिया था इंटरव्यू

दिव्यांका और विवेक की शादी 8 जुलाई 2016 को भोपाल में हुई थी. दोनों परिवार ने एक दूसरे से फॉर्मली बात कर इस शादी का डिसीजन लिया था. विवेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे दिव्यांका की मां ने उन्हें पसंद किया था और उन्हें बताया था कि विवेक तुम्हारे ही शो में पुलिस का रोल कर चुका है.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया
दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी का जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस टेलीविजन की दुनिया की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. दिव्यांका ने ये मुकाम अपनी कड़ी मेहनत से हासिल किया है. एक्ट्रेस अपने दायरे में रहकर हर किरदार को निभाने में विश्वास रखती हैं. ऐसे ही कुछ नियम उन्होंने अपने निजी जीवन को लेकर भी बनाए हुए हैं. 

Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी जितना महत्व अपने करियर को देती हैं, उससे कहीं ज्यादा वो अपने पति, ससुराल और परिवार का मान रखती हैं. दिव्यांका की शादी विवेक दहिया से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दिव्यांका अपने ब्रेकअप से उबर रही थीं, और विवेक में उन्हें एक हमेशा साथ देने वाला दोस्त नजर आया. विवेक और दिव्यांका जल्द ही करीब आ गए और बात शादी तक पहुंच गई. लेकिन आपको हम ये जरूर बता दें कि दोनों परिवारों की मुलाकात बिल्कुल अरेंज मैरिज जैसी ही थी. 

दिव्यांका की मां ने भेजा डेट पर
दिव्यांका और विवेक की शादी 8 जुलाई 2016 को भोपाल में हुई थी. दोनों परिवार ने एक दूसरे से फॉर्मली बात कर इस शादी का डिसीजन लिया था. विवेक ने TOI को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे दिव्यांका की मां ने उन्हें पसंद किया था और उन्हें बताया था कि विवेक तुम्हारे ही शो में पुलिस का रोल कर चुका है. तब दिव्यांका ने इंटरेस्ट दिखाया था. दिव्यांका की मां की जिद्द पर ही दोनों डेट पर गए थे. लेकिन पहली बार में ही दोनों को एहसास हो गया था कि वे एक दूसरे के लिए बने हैं. 

Advertisement

ससुराल वालों के सवाल का सामना
दिव्यांका ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे दोनों परिवारों में मुलाकात हुई थी. जब उन्होंने अपने पापा को पहली बार विवेक के बारे में बताया था कि वो उन्हें पसंद करती हैं, तो दिव्यांका के पापा भी सोच में पड़ गए थे. दिव्यांका ने कहा था- पापा थोड़ा सोच में पड़ गए थे और मैंने उन्हें पहले कभी ऐसा करते नहीं देखा था. शायद ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि उन्हें पता था कि मैं इस बार शादी के लिए सीरियस थी. मैं क्लियर थी कि मुझे विवेक से ही शादी करनी है. इसके बाद मेरे पापा, मेरी बहन और जीजा ने विवेक का इंटरव्यू लिया. वहीं मेरा भी इंटरव्यू हुआ, जो विवेक की फैमिली ने लिया, वो भी बंद कमरे में. 

दिव्यांका ने कहा कि ये जरूरी भी है कि आप एक डिटेल्ड बातचीत करें, शादी से पहले. क्योंकि दो परिवारों को हमेशा के लिए साथ जुड़ना है. आप अपनी बेटी या बेटे का हाथ किसी और के हाथ में देते हैं. शादी में सब इन्वॉल्व होते हैं. ये एक लाइफटाइम रिस्पॉन्सिबिलिटी है. 

दिव्यांका 14 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. हम विश करते हैं कि वो हमेशा ऐसे ही अपनी लाइफ में खुश रहें. हैप्पी बर्थडे दिव्यांका!

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement