scorecardresearch
 

Karan Kundra Birthday: लग्जरी गाड़ियों के शौकीन करण कुंद्रा की करोड़ों है नेटवर्थ, बिग बॉस 15-लॉक अप के लिए ली इतनी फीस

Karan Kundra Luxurious Life: करण ने हॉरर स्टोरी से बॉलीवुड डेब्यू के तुरंत बाद ही मुंबई के यारी रोड पर एक तीन बेडरूम अपार्टमेंट खरीदा था. पॉश एरिया में बसा ये घर वर्सोवा बीच के बिल्कुल सामने है. इस घर के इंटीरियर पर भी करण ने काफी खर्चा किया था.

Advertisement
X
करण कुंद्रा
करण कुंद्रा

करण कुंद्रा टीवी का जाना माना नाम है. 2009 में टीवी शो कितनी मोहब्बत है से डेब्यू करने वाले करण ने लोगों के दिलों में खासी जगह बना ली है. करण ने कई सीरियल्स और रिएलिटी शोज में हिस्सा लिया. बिग बॉस 15 में उनकी मुलाकात लेडी लव तेजस्वी प्रकाश से हुई. जहां वो सेकेंड रनर अप रहे और तेजस्वी ने जीत हासिल की. आखिरी बार करण ने लॉक अप रिएलिटी शो में हिस्सा लिया था. इसके बाद डांस बेस्ड रिएलिटी शोज को होस्ट करते भी नजर आए थे. 

Advertisement

पॉश एरिया में है खुद का अपार्टमेंट

करण की पॉपुलैरिटी सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं है. एक्टर फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. करण हॉरर स्टोरी, मुबारकां और 1921 जैसी मूवीज में नजर आए थे. करण कुंद्रा ने कई म्यूजिक वीडियोज और दो वेब सीरीज में भी काम किया है. दो दशक से ज्यादा के करियर में करण ने फैंन फॉलोइंग के साथ-साथ पैसा और शौहरत भी खूब कमाया है. एक्टर के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जहां वो अक्सर अपनी लग्जूरियस लाइफ की झलक दिखाते रहते हैं. 

करण ने हॉरर स्टोरी से बॉलीवुड डेब्यू के तुरंत बाद ही मुंबई के यारी रोड पर एक तीन बेडरूम अपार्टमेंट खरीदा था. पॉश एरिया में बसा ये घर वर्सोवा बीच के बिल्कुल सामने है. इस घर के इंटीरियर पर भी करण ने काफी खर्चा किया था. इस अपार्टमेंट का लिविंग रूम जितना अच्छा दिखता है, उससे कहीं ज्यादा बालकनी का व्यू खूबसूरत है. इसके अलावा करण की होमटाउन पंजाब में भी काफी प्रॉपर्टी है.

Advertisement

करण के पास गाड़ियों की लंबी कतार

करण एक बेहतरीन लाइफस्टाइल जीने के शौकीन हैं और इसी वजह से ट्रेंड से भी अपडेट रहना पसंद करते हैं. करण के पास एक कस्टमाइज्ड रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर है, जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ बताई जाती है. वहीं करण कन्वर्टिबल मिनी कूपर एस भी ड्राइव करते हैं, जिसका प्राइस 45 लाख के आसपास है. गाड़ियों में करण के पास एक स्कोडा ओक्टाविया भी है, जो कि 30 लाख रुपये की बताई जाती है. करण के पास गाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है. उनके पास 40 लाख की फोर्ड एंडीवर भी है. इस गाड़ी के साथ पोज करती तस्वीर करण ने कुछ साल पहले अपने होमटाउन पंजाब से शेयर की थी. 

गाड़ियों के शौकीन हैं करण कुंद्रा

करण को कार के साथ-साथ बाइक्स का भी काफी शौक है. इसकी तस्वारें भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिल जाती हैं. उनके गराज में आफको डुकाती डाइवेल, हार्ले डेविडसन 48 जैसी बाइक्स हैं. डुकाती की कीमत 22 लाख तो वहीं हार्ले की कीमत 10 लाख रुपये बताई जाती है. 

बिग बॉस के एक एपिसोड के लिए मिलते थे लाखों

बात करें अगर उनके नेट वर्थ की तो एक्टर के इनकम का कोई वैलिड सोर्स नहीं बताया जाता है. लेकिन ये तो बात पक्की है कि एक्टर करोड़ों खेलते हैं. वे मॉडलिंग, एकंरिंग, एक्टिंग या रिएलिटी शोज से ढेर सारा पैसा कमाते हैं. करण बिग बॉस के सीजन 15 के रनर अप रहे थे. उन्हें शो पर काफी पसंद किया गया था. रिपोर्ट की मानें तो इस रिएलिटी शो में उन्हें एक एपिसोड के 8 लाख रुपये मिलते थे. वहीं लॉक अप रिएलिटी शो के हर एक एपिसोड के लिए करण 2 से 3 लाख रुपये चार्ज करते थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement