बॉलीवुड में अकसर दबंग सलमान खान और सुपरस्टार शाहरुख खान की तकरार की खबरें सुनने को मिलती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं है, बाबा सिद्दिकी की इफतार पार्टी में एक दूसरे से खुले दिल से गले मिलने वाले इन दोनों स्टार्स ने पहले ही इंडस्ट्री को अपने दरमियां दोस्ताना कायम होने की खबर दे दी हैं. इसी दोस्ताना सिलसिले को जारी रखते हुए अब दंबग सल्लू ने इस दोस्ती के चलते एक और कदम बढ़ाया है. सलमान खान ने अपने जल्द ऑन एयर होने वाले टीवी शो 'बिग बॉस' में शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को प्रमोट करने की घोषणा की है.
सलमान खान ने 'बिग बॉस' सीजन 8 के लॉन्च के दौरान यह कहा कि, 'फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को मैं अपने इस शो में प्रमोट करूंगा, और वे यहां क्यों नहीं आ सकते? यह उनका फैसला है और इसके लिए पहले से ही पीआर एक्टिविटी भी शुरू हो चुकी है. '
इसी दौरान सलमान ने एक्टर दोस्त आमिर खान पर जोक कस डाला. सलमान बोले, 'इस बार मैं पीके के बारे बोलना चाहूंगा. आमिर खान का ट्रांसमीटर कहीं खो गया है इसलिए अब वह आई-पॉड के साथ नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही आमिर खान ने सलमान खान को अपने पीके पोस्टर के पोज के लिए चैलेंज किया था.