अमिताभ बच्चन के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) का दिवाली स्पेशल एपिसोड फिल्मी सितारों से सजा होगा. फराह खान अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की स्टारकास्ट के साथ केबीसी के मंच पर पहुंचेंगी.
फराह और उनकी टीम यानी की शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, बमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह ने शुक्रवार को केबीसी के इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग में हिस्सा लिया और खूब मस्ती की. फराह ने शूटिंग के बाद फेसबुक और ट्विटर पर टीम के साथ इस शो में क्लिक की गई फोटो भी अपलोड की और लिखा, 'अमिताभ अंकल के साथ सबसे अच्छा वक्त गुजारा, पहली बार मैं हॉटसीट पर बैठी.' इसके अलावा अमिताभ ने भी ट्विटर पर 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम के साथ बिताए पलों का एक्पीरियंस शेयर किया.
KBC पर शूट हुए इस स्पेशल एपिसोड को दिवाली के दिन 23 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा.