scorecardresearch
 

इस टीवी शो को जज करेंगे हरभजन सिंह

हरभजन सिंह अब आपको जल्द ही एक टीवी शो के जज की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

Advertisement

कॉमेडी टीवी शो 'मजाक मजाक में' के जज रह चुके दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. हरभजन को आगामी टेलीविजन रियेलिटी शो 'रोडीज' के नए एडिशन में जज की भूमिका में देखा जाएगा.

वह 'रोडीज' के नए एडिशन 'रोडीज राइजिंग' में नेहा धूपिया के साथ जज की भूमिका में होंगे. अपने एक बयान में हरभजन ने कहा, 'युवा पीढ़ी इस देश का भविष्य है और इस पीढ़ी के बीच 'रोडीज' का शो काफी लोकप्रिय है. यह केवल एक शो ही नहीं, बल्कि लोगों के लिए रोमांच, ताकत, क्षमता और कड़ी मेहनत की जीवनशैली बन गया है. इस शो का हिस्सा बनने के लिए यह कारण पर्याप्त हैं.'

इस शो के लिए उत्साहित हरभजन ने कहा , 'हमने इस शो की शूटिंग अभी शुरू नहीं की है और न ही टीम के सदस्यों ने कोई जानकारी साझा की है. मैं इसे इसी प्रकार राज रखना चाहूंगा.'

Advertisement

इस अवसर पर अभिनेत्री नेहा ने कहा कि वह इस शो में वापसी कर काफी खुश हैं और एक महिला होने के नाते वह यह महसूस करती हैं कि वह लड़कियों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करेंगी. इसके साथ वह उन्हें उनके सपने जीने और खुद को साबित करने के लिए भी प्रेरित करेंगी.

Advertisement
Advertisement