scorecardresearch
 

'मुझसे ज्यादा इस बच्चे की मां हर्ष हैं', क्यों बोलीं भारती सिंह?

भारती कहती हैं, 'मुझसे ज्यादा इस बच्चे की मां हर्ष हैं'. वो लाइफ के नये फेज को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. भारती बताती हैं कि अब हर्ष पहले से ज्यादा उनकी केयर करते हैं. मूड स्विंग्स होने पर उन्हें पैंपर भी करते हैं. भारती की ये जर्नी जितनी सुंदर है, उतनी चैलेंजिग भी है.

Advertisement
X
हर्ष लिंबाचिया, भारती सिंह
हर्ष लिंबाचिया, भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारती-हर्ष बनने वाले हैं मम्मी-पापा?
  • भारती की प्रेगनेंसी पर कैसा था हर्ष का रिएक्शन?
  • कैसा बच्चा चाहती हैं भारती सिंह?

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर जल्द ही बेबी लिंबाचिया आने वाला है. मतलब भारती और हर्ष के घर अब बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर फैंस से गुड न्यूज शेयर करके उन्हें अपनी खुशियों का हिस्सा बनाया था. भारती की प्रेगनेंसी को पांच महीने हो चुके हैं और अप्रैल में उनकी डिलीवरी डेट है. हाल ही में भारती सिंह ने बॉम्बे टाइम्स को दिये इंटरव्यू में अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बहुत सी बातें शेयर की हैं. 

Advertisement

प्रग्नेंसी पर कैसा था हर्ष लिंबाचिया का रिएक्शन?
इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह बताती हैं कि शुरुआती वक्त में उनकी फैमिली ने किसी से भी प्रेगनेंसी न्यूज शेयर करने से मना किया था. इसलिये 4 महीने पूरे होने पर उन्होंने गुड न्यूज सबके साथ शेयर करी. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए भारती कहती हैं कि प्रेगनेंसी को लेकर उनसे ज्यादा खुश उनके पति हर्ष थे. वो बताती हैं कि हर्ष को बच्चों से काफी प्यार है. इसलिये जब भारती ने हर्ष से ये बात शेयर करी, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. 

'मैरिटल रेप भी रेप ही है' Urfi Javed ने डेनिम जैकेट पर लिखा स्ट्रांग मैसेज

भारती कहती हैं कि 'मुझसे ज्यादा इस बच्चे की मां हर्ष हैं.' वो लाइफ के नये फेज को लेकर काफी एक्साइटे भी हैं. हर्ष अब पहले से ज्यादा उनकी केयर करते हैं. मूड स्विंग्स होने पर हर्ष उन्हें पैंपर भी करते हैं. भारती की ये जर्नी जितनी सुंदर है, उतनी चैलेंजिग भी है. भारती चाहती हैं कि वो अपनी प्रेगनेंसी के नौवें महीने तक काम करें. उनकी ख्वाहिश है कि उनका बच्चा भी उन्ही की तरह मेहनती निकले. 

Advertisement

कटरीना के हाथ का बना हलवा खाकर विक्की कौशल का जोश हाई, कहा ये

हुनरबाज देश की शान शो करेंगी होस्ट?
कॉमेडिन और होस्ट भारती सिंह जल्द ही फैंस को 'हुनरबाज देश की शान' शो होस्ट करती दिखाई देंगी. ये एक रियलिटी शो है, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. आज भारती जहां भी हैं अपनी मेहनत के बदौलत हैं. वो चाहती हैं कि जब उनका बच्चा दुनिया में आये, तो उसे अपने मां-बाप की मेहनत का एहसास हो. 

भारती और हर्ष इस टाइम में जल्द से अपना काम खत्म करने की कोशिश में लग गये, ताकि बेबी वेलकम के समय वो अपना सारा ध्यान नन्हे मेहमान पर लगा पायें. बधाई हो भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया.

 

Advertisement
Advertisement