scorecardresearch
 

ऐसी थी सिंगर हर्षदीप कौर की लव स्टोरी, कपिल शर्मा शो पर बताया

सिंगर हर्षदीप कौर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें कीं. उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में रोचक बातें बताई.

Advertisement
X
हर्षदीप कौर (फाइल फोटो)
हर्षदीप कौर (फाइल फोटो)

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में गायकी के दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की. शंकर महादेवन, शान और हर्षदीप कौर जैसे सितारे शामिल हुए. गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के मौके पर कपिल शर्मा शो का सेट भी सुरमई रहा. गाने-बजाने के साथ मस्ती का माहौल भी बना. इस बीच हर्षदीप कौर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें कीं. उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में रोचक बातें बताई.

हर्षदीप कौर ने बताया कि उनके पति मनकीत सिंह उनके बचपन के दोस्त हैं. यही नहीं दोनों एक ही क्लास में पढ़ाई भी करते थे. मगर उनकी लव स्टोरी तब शुरू हुई जब वे मुंबई आ गईं. वे अपने आगे की पढ़ाई करने के लिए मुंबई आई थीं. इसी दौरान एक दिन उनकी मनकीत से मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि उनको और किसी दोस्त की जरूरत ही नहीं पड़ी. दोनों ने एक-दूसरे के साथ समय बिताना शुरू किया. उन्हें पता भी नहीं चला कि कब उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

Advertisement

अपना नया एल्बम किया लॉन्च

बता दें कि शो में हर्षदीप ने इस खास मौके को भुनाया और 'गुरु नानक आए ने' नाम से अपने शबद कीर्तन की कंपोजीशन शेयर की. हर्षदीप को इंडस्ट्री में काफी वक्त हो चुका है और वे बॉलीवुड समेत कई सारे सुफी सॉन्ग्स, पंजाबी गानें और गजलें गा चुकी हैं. हर्षदीप के अलावा शान ने भी अपने करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें साझा कीं.

शो में शंकर महादेवन ने बताया कि उन्होंने दिल चाहता है मूवी के गानों की धुन नहाते हुए बनाई थी. इसके अलावा शंकर ने बताया कि वे म्यूजिक के अलावा कुकिंग के बड़े फैन हैं. उन्हें कुकिंग करना बेहद पसंद है और वे खाली समय में ऐसा करते हैं.

Advertisement
Advertisement