कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप 2 चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. हरियाणा की शकीरा के नाम से फेमस डांसर अंजलि राघव के पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. हालांकि अभी तक अंजलि ने शो में पार्टिसिपेट करने की खबरों को कंफर्म नहीं किया है. पर फैंस की एक्साइटमेंट पहले ही डबल हो चुकी हैं.
कौन हैं अंजलि राघव?
अंजलि राघव नॉर्थ की पॉपुलर सेलेब्रिटी हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अंजलि के लाइव शोज चलते हैं. इनमें लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटती है. अंजलि राघव ने कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज किए हैं. अंजलि के इंस्टा पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अंजलि पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. अंजलि ने हिंदी टीवी शो कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा से टीवी डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने स्वीटी अशोक श्रीवास्तव का रोल प्ले किया था. इसके अलावा अंजलि कलर्स के शो स्वर्ण घर में भी नजर आई थीं.
अंजलि को उनके बेहतरीन डांस और काम के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है. अंजलि के लटके-झटकों पर पूरा यूपी-हरियाणा झूमता है. एक्ट्रेस अगर लॉकअप 2 में आती हैं, तो फैंस को बड़ी ट्रीट मिलेगी. उन्हें अंजलि को रियल में जानने का मौका मिलेगा.
अंजलि से पहले भी कई रीजनल स्टार्स ने रियलिटी शोज में जाकर नाम कमाया है. आज ये रीजनल स्टार नेशनल स्टार बन चुके हैं. जानते हैं इन सेलेब्स के बारे में.
सपना चौधरी
सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था. सपना हरियाणा में पहले से स्टार थीं. उनके डांस का पूरा हरियाणा दीवाना था. मगर बिग बॉस में आने के बाद सपना नेशनल स्टार बनीं. अब सपना किसी पहचान की मोहताज नहीं. सपना के डांस, उनके गानों का हर कोई दीवाना है. बिग बॉस के बाद सपना की पर्सनैलिटी भी ग्रूम हुई है.
गोरी नागोरी
गोरी नागोरी को भी हरियाणा की शकीरा कहा जाता है. गोरी नागोरी बिग बॉस 16 में दिखी थीं. गोरी की शो में जर्नी स्मॉल रही थी. जब गेम की बात आती थी तो वे कमजोर लगती थीं. वहीं जब डांस एक्ट होता था तो गोरी नागोरी छा जाती थीं. गोरी हरियाणा-यूपी-राजस्थान की बड़ी स्टार हैं. उनके लाइव शोज हाउसफुल रहते हैं.
शहनाज गिल
पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल को आज कौन नहीं जानता. शहनाज बिग बॉस 13 में आईं और सबके दिलों में राज करने लगीं. इससे पहले वे पंजाबी गाने या मॉडलिंग के जरिए चर्चा में रहती थीं. पहले शहनाज की पॉपुलैरिटी पंजाब तक तक ही सीमित थी. पर अब शहनाज गिल अपना खुद का टॉक शो चलाती हैं. सलमान संग मूवी में डेब्यू कर रही हैं.
इन सभी रीजनल स्टार्स में से आपका कौन फेवरेट है?