scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: क्या पोस्टपोन हो गया है सलमान खान का शो? जानें क्या है सच

इस समय कलर्स चैनल पर खतरों के खिलाड़ी 12 शो चल रहा है. इस शो के बाद झलक दिखला जा 10 शो शुरू होगा. ऐसे में कई लोगों को लग रहा था कि इस साल बिग बॉस 16 नवंबर तक पोस्टपोन हो सकता है. इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कब शुरू होगा बिग बॉस 16
  • टीवी के बड़े सेलेब्स आ सकते हैं शो में नजर

बिग बॉस के फैंस बेताबी से अपने फेवरेट शो का इंतजार कर रहे हैं. बिग बॉस 16 को लेकर कई अपडेट्स सामने आ रही हैं. लेकिन फैंस को उस समय झटका लगा जब ऐसी अफवाहें फैली कि बिग बॉस 16 पोस्टपोन हो सकता है. इस बात में कितनी सच्चाई है आइए आपको बताते हैं. 

Advertisement

क्या पोस्टपोन होगा बिग बॉस 16?

दरअसल, इस समय कलर्स चैनल पर खतरों के खिलाड़ी 12 शो चल रहा है. इस शो के बाद झलक दिखला जा 10 शो शुरू होगा. दोनों ही शोज के लंबे समय तक चलने की खबरें हैं. ऐसे में कई लोगों को लग रहा था कि इस साल बिग बॉस 16 नवंबर तक पोस्टपोन हो सकता है. लेकिन बिग बॉस के एक फैन पेज ने शो के पोस्टपोन होने की खबर को गलत बताते हुए इन खबरों पर विराम लगा दिया है. 

72 साल की उम्र में ऋतिक रोशन के पिता का जिम में इंटेंस वर्कआउट, फिटनेस में बेटे को दे रहे टक्कर

बिग बॉस के फैन क्लब पेज Bigg Boss Tak ने एक ट्वीट के जरिए ये क्लिर किया है कि बिग बॉस 16 पोस्टपोन नहीं किया जाएगा. शो अपने टाइम पर ही ऑन एयर होगा. ट्वीट में बताया गया है- बिग बॉस 16 पोस्टपोन नहीं हुआ है. ऐसी जो खबरें वायरल हैं कि शो इस बार देर से नवंबर-दिसंबर में शुरू होगा, ये पूरी तरह से फेक है. बिग बॉस का नया सीजन हमेशा की तरह का अपने टाइम पर आएगा. ट्वीट में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के बारे में भी बताया गया है कि ये सीजन अगस्त में  Voot Select पर आएगा. 

Advertisement

इमरान हाशमी की एक्ट्रेस का बदला लुक, पहचान पाना भी मुश्किल, कभी 'आशिक बनाया आपने' में इंटीमेट सीन्स देकर मचाया था धमाल 

कौन होगा बिग बॉस में शामिल?

बिग बॉस ओटीटी को लेकर फैसल शेख, आजमा, पूनम पांडे, मुनव्वर फारूकी, आरुषि दत्ता के नाम चर्चा में बने हुए हैं. वहीं बिग बॉस 16 में टीवी के बड़े सेलेब्स को लेने की प्लानिंग चल रही है. इनमें दिव्यांका त्रिपाठी, सनाया ईरानी, अर्जुन बिजलानी, टीना दत्ता और शिवांगी जोशी जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस शो में कौन से सेलेब्स शामिल होने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement