ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि टीवी इंडस्ट्री भी #BeatpeBooty चैलेंज खूब छाया हुआ है. कई बॉलीवुड सिलेब्स के बाद अब टीवी हस्तियां भी इस चैलेंज की दीवानी हो गई हैं. हाल ही में टीवी की दुनिया की जानी मानी हस्ति एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस मौनी राय और दिव्यांका त्रिपाठी संग बीट पे बूटी गाने पर थिरकते हुए एक वीडियो शेया किया है.
#BeatpeBooty चैलेंज की शुरुआत बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'अ फ्लांइग जट्ट' के गाने 'बीट पे बूटी' पर डांस मूव्स का एक वीडियो शेयर कर की थी और बाकी स्टार्स को इसी गाने पर थिरकने के लिए चैलेंज किया था.
कई बॉलीवुड एक्टर्स के बाद टीवी स्टार्स अब इस चैलेंज को स्वीकार कर अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं. जैसे कि हाल ही में मौनी , दिव्यांका और
एकता कपूर ने डांस वीडियो शेयर कर अपने इंडस्ट्री फ्रैंड्स को #BeatpeBooty चैलेंज दिया है.