scorecardresearch
 

कॉस्मेटिक सर्जरी है मौनी रॉय की खूबसूरती का राज

आखि‍र क्या है सीरियल 'नागिन' फेम मौनी रॉय की खूबसूरती का असली राज. जानें यहां....

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री की फेवरेट एक्ट्रेस मौनी रॉय की खूबसूरती के चर्चों से हर टीवी प्रेमी वाकिफ हैं. सीरियल 'नागिन' की पॉपुलेरिटी के चलते मौनी टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अदाकारी से ज्यादा दर्शक मौनी रॉय की खूबसूरती के कायल हो चुके हैं.

लेकिन शायद मौनी ने भी अपनी खूबसूरती पर काफी मेहनत की है. क्योंकि मौनी का पुराना अवतार और उनके अब के लुक्स को देखें तो आपको भी मौनी के इन दो लुक्स में जमीन आसमान का फर्क नजर आएगा. इसके अलावा उनके लुक्स में इस अंतर को कॉस्मेटिक सर्जरी का कमाल भी बताया जा रहा है. मौनी रॉय की खूबसूरती के जितने चर्चे रहे हैं उतने ही इस बात के भी चर्चे हैं कि उन्होंने अपने इन लेटेस्ट लुक्स के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया है. खबरों की मानें तो मौनी ने लिप जॉब और कॉस्मैटिक सर्जरी करवाई है.

Advertisement

इसका फर्क आप मौनी की पहले और अब की तस्वीरों में भी देख सकते हैं.

Bewitching @bejeweled_jewels 👄

A photo posted by mon (@imouniroy) on

यही नहीं मौनी रॉय स्टारर 'नागिन 2' सीरियल में उनके लुक्स पहले सीजन और 'महादेव' में उनके सती लुक से थोड़ा अलग नजर आ रहे हैं. उनकी लिप जॉब सर्जरी के साइडइफेक्ट अब साफ तौर से 'नागिन' सीरियल के लेटेस्ट सीजन में देखें जा सकते हैं.

इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी मौनी द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें भी उनके लुक्स में आ रहे बदलव के बारे में बहुत कुछ कह रही हैं.

scarlet

A photo posted by mon (@imouniroy) on

Advertisement
Advertisement