बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी कुछ दिन पहले ही अपनी बायोग्रफी Beyond the Dream Girl को लेकर चर्चा में रहीं. अब हेमा मालिनी ने 43 साल बाद शोले के पॉपुलर बंसती धनो सीन को रिक्रिएट किया है. टीवी शो डांस इंडिया डांस में हेमा मालिनी को बसंती के मैजिक को एक बार फिर से देखने का मौका मिलेगा.
डायरेक्टर को हेमा में नहीं नजर आई थी स्टार अपील, ऐसे बनीं ड्रीम गर्ल
दरअसल जीटीवी के शो डांस इंडिया डांस के आने वाले एपिसोड में हेमा मालिनी शिरकत करेंगी. इस शो के होस्ट और उनके फैन मास्टर मुदस्सर हेमा मालिनी से लेजेंडरी फिल्म शोले के बसंती और धनो स्पेशल सीन को रिक्रिएट करने की गुजारिश करेंगे. हेमा मालिनी भी 43 साल बाद अपने ऑल टाइम हिट अवतार को एक बार फिर से जीने का मौका नहीं गंवाएंगी. हेमा मालिनी टीवी सेट पर मौजद टांगे पर बंसती के अंदाज में खड़ी नजर आएंगी. इसके अलावा मास्टा मुदस्सर और मास्टर मर्जी जय, वीरू बनकर हेमा मालिनी को रिझाते हुए नजर आएंगे.
हेमा मालिनी बोलीं- मैं बहुत खुश हूं कि मैंने पद्मावती का किरदार निभाया
ट्विटर पर इस डीआईडी के इस स्पेशल एपिसोड की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गईं. इसके अलावा हेमा मालिनी ने भी इस शो के सेट से तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, सबसे पॉपुलर डांस शो में राइटर रामकमल मुखर्जी के साथ शिरकत की. इतने लंबे समय बाद मेरे अजीज को-स्टार मिथुन चक्रवर्ती साथ मिलने का मौका मिला. कंटेस्टेंट के शानदार परफॉर्मेंस देखकर बहुत अच्छा लगा.