कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन चल रहा है और फैंस को बेसब्री से शानदार शुक्रवार का इंतजार रहता है जहां पर गेस्ट्स शिरकत करते हैं और बिग बी के साथ गेम खेलते हैं. इस बार का शुक्रवार तो और भी शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें शोले का रियूनियन देखने को मिलेगा. शो के प्रोमो वीडियोज अभी से सामने आ गए हैं जिसमें हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी, केबीसी के मंच पर पहुंचे हैं. इस दौरान हेमा मालिनी बेधड़क अंदाज में शोले के डायलॉग्स मार रही हैं जिसे देख बिग बी भी चकित नजर आ रहे हैं.
हेमा मालिनी ने सुनाए शोले के डायलॉग्स
सोनी ने इंस्टाग्राम पर शानदार शुक्रवार का नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में हॉटसीट पर हेमा मालिनी बैठी हैं और वे एक के बाद एक शोले फिल्म के डायलॉग्स मारती नजर आ रही हैं. वे कभी पति धर्मेंद्र के डायलॉग्स मारती नजर आ रही हैं तो कभी वे गब्बर के डायलॉग्स बोल रही हैं. यही नहीं वे शोले से अमिताभ बच्चन के डायलॉग्स भी मार रही हैं जिसे देखकर खुद महानायक जोर-जोर से ताली बजाते नजर आ रहे हैं. रमेश सिप्पी भी शोले के इस रियूनियन से बहुत खुश हैं. हेमा और रमेश शोले की शूटिंग के दौरान के बिहाइंड द सीन्स के किस्से भी शेयर करेंगे.
हेमा मालिनी फाउंडेशन में जाएगी गेम से जीती हुई रकम
हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी शानदार शुक्रवार में शोले के 46वें साल का जश्न तो मनाएंगे ही साथ ही केबीसी गेम भी खेलेंगे. इस गेम से जो भी रुपये वे जीतेंगे उसे हेमा मालिनी फाउंडेशन को डोनेट कर दिया जाएगा. ये फाउंडेशन मथुरा में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई और इलाज का खर्चा उठाती है. बता दें कि हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन का 79वां जन्मदिन था. इस मौके पर एक्टर को हर तरफ से बधाइयां मिलीं.
बनना चाहते थे किसान बन गए एक्टर, क्या आपने इस मशहूर सुपरमॉडल को पहचाना?
सुपरहिट मल्टीस्टारर मूवी थी शोले
शोले की बात करें तो फिल्म देश की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जाती है. आज भी इस फिल्म का क्रेज लोगों के मन में कायम है. जब भी ये फिल्म टीवी पर आती है कोई अपनी नजरें नहीं हटा पाता. फिल्म के डायलॉग्स बच्चों-बच्चों को आते हैं. इस मूवी में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान समेत कई सारे कलाकार शामिल थे और सभी के किरदारों को जनता का खूब प्यार मिला.