छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय सीरियल 'नागिन' शुरुआत से ही टीआरपी में सबसे आगे रहा है. रविवार को इस सीरियल का अंतिम एपीसोड टेलीकास्ट किया गया और इसी के साथ इस शो ने हमसे विदाई ले ली.
पढ़ें: 'नागिन' का यह बिकिनी लुक आपने पहले नहीं देखा होगा
लेकिन 'नागिन' के फैन्स को उदास होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि फर्स्ट सीजन खत्म होते ही 'नागिन' सीजन 2 तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में सीजन 2 का पहला प्रोमो भी सामने आ गया है जिसे देखकर साफ है कि शिवन्या एक बार फिर शो में दिखाई देंगी.
Guys!
— Naagin ColorsTV (@Naagin_Colors) June 5, 2016
Here's the First Promo of Naagin Season 2!@Roymouni @adaa1nonly @Thearjunbijlani @mouniroy_fc @mouniroyindoFC pic.twitter.com/0Y2Gt0V7zv
लेकिन इस बार वह शिवन्या बनकर नहीं बल्कि शिवन्या-रितिक की बेटी के किरदार में नजर आएंगी. इतना ही नहीं शो में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा चुकीं अदा खान की भी वापसी होगी. इस शो का प्रसारण तीन महीने बाद यानी अक्टूबर से शुरू होगा.