scorecardresearch
 

हिना खान ने सलमान खान के शो 'दस का दम' के लिए कहा ना

हिना खान ने सलमान खान के शो दस का दम के ऑफर को ठुकराया. हिना खान ने ऐसा करने पर अपने फैन्स से वीडियो में माफी भी मांगी है. देखें वीडियो में क्या कहना है हिना खान का...

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

बिग बॉस 11 फेम हिना खान को सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का एक और मौका मिलने जा रहा था लेकिन हिना खान ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. हिना खान को सलमान खान के शो दस का दम में अपीयर होने का ऑफर मिला था, जिसके लिए उन्होंने साफ मना कर दिया.

ह‍िना खान के नए गाने का टीजर र‍िलीज, ग्लैमरस लुक में द‍िखीं

इससे पहले कि हिना खान के इस फैसले पर दर्शक तरह-तरह के कयास लगाएं, उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इसकी वजह भी बता दी है. हिना खान ने कहा है कि वह अपने नए म्यूजिक वीडियो भसूड़ी को प्रमोट करने के लिए दिल्ली में व्यस्त होंगी इसलिए उन्होंने दस का दम शो का ऑफर ठुकराया है. वीडियो में हिना ने अपने निराश फैन्स से माफी भी मांगी है.

Advertisement

क्यों हिना को पहननी पड़ी अपने बॉयफ्रेंड की शर्ट, शेयर की तस्वीर

सलमान के इस शो पर हिना खान की दुश्मन कही जाने वालीं शि‍ल्पा शिंदे भी नजर आईं थीं. वह ये है मोहब्बतें एक्टर करण पटेल के साथ सलमान के शो पर पहुंची थीं. शि‍ल्पा और करण दोनों ही बिग बॉस शो के दौरान हिना के खि‍लाफ थे. करण पटेल ने इस शो के समय हिना खान के खि‍लाफ कई ट्वीट्स भी किए थे.

खैर तमाम तरह की कड़वाहट के बाद भी हिना खान की झोली में कई प्रोजैक्ट्स हैं. हिना खान अब जल्द ही शुरू होने जा रहे शो 'कसौटी जिंदगी की' पार्ट 2 में कमोलिका के किरदारा में नजर आएंगी. इस शो में हिना खान कमोलिका बनकर अपने स्पेशल ईयररिंग्स से दर्शकों को अट्रैक्ट करती नजर आएंगी.

टीवी की दुनिया में अपने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' में सीधी-सादी बहू अक्षरा के नाम से घर-घर में फेमस हुई हिना खान अब पहली बार नेगेटिव रोल में दिखेगी. दर्शक हिना खान के कमोलिका अवतार को देखने के लिए बेताब हैं.

Advertisement
Advertisement