scorecardresearch
 

कुल्फी कुमार...के एक्टर मोहि‍त रियल लाइफ में भी चाहते हैं बेटी

कुल्फी कुमार बाजेवाला शो में दो बेटियों के पिता किरदार अदा करने वाले मोहि‍त मलिक ने कहा कि वह रियल लाइफ में भी संतान के रूप में बेटी चाहते हैं. मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदि‍ति जल्द ही परिवार बढ़ाने का फैसला ले सकते हैं.

Advertisement
X
मोहि‍त मलिक
मोहि‍त मलिक

Advertisement

कुल्फी कुमार बाजेवाला एक्टर मोहित मलिक ने रियल लाइफ में बेटी के पिता बनने की इच्छा जाहिर की है. मोहित कुल्फी कुमार...सीरियल में रॉकस्टार और दो बेटियों के पिता का किरदार अदा कर रहे हैं.

मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदि‍ति जल्द ही परिवार बढ़ाने की सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आने वाले दो तीन सालों में हम फैमिली प्लानिंग का फैसला लेंगे. मैं हमेशा से चाहता हूं कि मैं एक बेटी का पिता बनूं. और शो पर दो बेटियों के पिता का किरदार अदा करने के बाद तो मुझे लगता है कि मैं एक अच्छा पिता साबित हाऊंगा.'

Ek Dil ek jaan ! #sikandersinghgill #SSG #Kullfi #amayra #gills #kullfikumarrbajewala @starplus

A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113) on

मोहित ने कहा कि उन्होंने अभी तक संतान के बारे में इसलिए भी नहीं सोचा क्योंकि वे पहले आर्थिक रूप से खुद को मजबूत करना चाहते थे. मोहित ने बताया कि वह शहर में दो कैफे खोल चुके हैं और दोनों ही अच्छे चल रहे हैं. इसलिए अब वे परिवार के नए सदस्य का खर्चा उठाने में भी सक्षम हैं.

Advertisement

❤️ ! #justus

A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113) on

#Repost @starplus (@get_repost) ・・・ Kullfi and Sikander’s bond is truly special. Double-tap if you agree. #JashnEHindustan @mohitmalik1113 @aakritisharma.official ______ #Excitement #Happiness #SiKullfi #Music #Love #Music #concert

A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113) on

बता दें मोहित मलिक का शो कुल्फी कुमार टीवी दर्शकों को खूब लुभा रहा है. टीआरपी लिस्ट में ये शो टॉप 10 में जगह बनाए हुए है.

Advertisement
Advertisement